ब्लॉग खोजें

सिल्ली से मतपेटी ला रही गाड़ी ने रास्ता भटका, ग्रामीणों ने लगाया मतपेटी बदलने का आरोप

रांची। आज त्री स्तरीय पंचायत चुनाव  में रांची के सिल्ली ब्लॉक के हाकेदाग पंचायत के बूथ संख्या 1, 2, 3, 4, 5, 6 ,7 के मतपेटी बॉक्स को राँची स्ट्रांगरूम लाने के क्रम में गाड़ी संख्याJH01BH6587 गलत रास्ते में भटकाकर दूसरे रूट से जंगल की ओर ले जाया गया । फिर ग्रामीणों द्वारा सिल्ली थाने में आवेदन देने के बाद  फिर से गाड़ी को राँची रवाना किया गया। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है तथा हाकेदाग पचायत के ग्रामीणों को यह अशंका है कि मतपेटियों के साथ हेरफेर के नीयत से ही गाड़ी को जानबूझ कर जंगल की ओर भटकाया गया।
सिल्ली से मतपेटी ला रही गाड़ी ने रास्ता भटका, ग्रामीणों ने लगाया मतपेटी बदलने का आरोप सिल्ली से मतपेटी ला रही गाड़ी ने रास्ता भटका, ग्रामीणों ने लगाया मतपेटी बदलने का आरोप Reviewed by PSA Live News on 11:58:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.