ब्लॉग खोजें

अमेठी जिला के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में हो रही चोरियां, खुलेआम पुलिस को दे रहे चुनौती, चंद कदमों की दूरी पर है थाना

 अमेठी । आपको बता दें अमेठी जिला के शुकुल बाजार थाना में लगातार कई चोरियां हो चुकी हैं जिस पर पुलिस की कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है दुकानदार  अपनी दुकान से हटकर पानी लाने गए थे इसी बीच एक शातिर चोर आया और दुकान से लैपटॉप बैग में रखकर उठाकर लेकर चला गया दुकानदार लौट कर आया तो देखा उसका लैपटॉप वहां पर नहीं था उसने अपने आस पड़ोस में जानकारी की कोई पता नहीं लगा तो फिर दुकानदार ने अपने सामने एक पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चेक करवाया उसमें साफ साफ दिखाई दिया की एक चोर आया और लैपटॉप को बैग में रखा और साइकिल से चला गया इसकी प्रार्थना पत्र दुकानदार ने अपने नजदीकी थाना शुकुल बाजार में की है परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई दुकानदार का कहना है ऐसे कई चोर यहां पर चोरी कर चुके हैं फिर भी अभी तक कोई कार्रवाई पुलिस की नहीं हुई है । 


अमेठी जिला के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में हो रही चोरियां, खुलेआम पुलिस को दे रहे चुनौती, चंद कदमों की दूरी पर है थाना अमेठी जिला के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में हो रही चोरियां, खुलेआम पुलिस को दे रहे चुनौती, चंद कदमों की दूरी पर है थाना Reviewed by PSA Live News on 5:20:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.