ब्लॉग खोजें

युवाओं को निःशुल्क टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण का कार्य सुचारू रूप से जारी रखा जाए : योगी

न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेंसी)

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने अफसरों से कहा कि युवाओं को निःशुल्क टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण का कार्य सुचारू रूप से जारी रखा जाए। उन्होंने कहा कि आगामी 05 वर्षों में प्रदेश के दो करोड़ युवाओं को डिजिटल शक्ति से लैस किया जाएगा। बिना भेद-भाव के विद्यार्थियों को टैबलेट/स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में विश्वविद्यालय स्थापित करने की इच्छुक संस्थाओं को राज्य सरकार की ओर से सभी जरूरी सहयोग दिए जाएं। स्थापना संबंधी नियमों/अर्हताओं को भी यथासंभव सरल किया गया है। ऐसे प्रस्तावों को कतई लंबित न रखा जाए।
युवाओं को निःशुल्क टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण का कार्य सुचारू रूप से जारी रखा जाए : योगी युवाओं को निःशुल्क टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण का कार्य सुचारू रूप से जारी रखा जाए : योगी Reviewed by PSA Live News on 7:03:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.