न्यूज़ ऑफ इंडिया( एजेंसी)
लखनऊ। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश में स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण तथा वरासत के निर्विवाद उत्तराधिकार के मामलों को खतौनियों में दर्ज किए जाने से ग्रामीण क्षेत्र की जनता को काफी सुविधा मिली। उन्होंने निर्देशित किया कि इन कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की जाए। एक माह का विशेष अभियान चलाकर निर्विवाद उत्तराधिकार के सभी मामलों को खतौनियों में दर्ज कराया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि उत्तराधिकारियों को उनका अधिकार यथाशीघ्र मिले। पैमाइश के लिये ई-फाइलिंग की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ एवं अन्य आपदाओं की स्थिति में स्थापित राहत कैम्पों में रहने वाली महिलाओं/किशोरियों को डिग्निटी किट उपलब्ध कराई जाए। डिग्निटी किट में सैनेटरी पैड, साबुन, तौलिया, डिस्पोजे़बल बैग, बाल्टी, मास्क आदि शामिल हों।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को खाद और उन्नतशील बीज की सहज उपलब्धता कराई जाए। ऐसे प्रयास किए जाएं कि एक वर्ष बीज ले जाने वाला किसान अगले वर्ष स्वयं बीज उपलब्ध कराने में सहायक बने। इससे बीज की उपलब्धता बढ़ेगी और उस किसान की आय में भी बढ़ोत्तरी होगी। इस सम्बंध में किसानों को प्रोत्साहित किया किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसान हितैषी योजनाओं से एक भी पात्र किसान वंचित न रहे।
अभियान चलाकर निर्विवाद उत्तराधिकार के सभी मामलों को खतौनियों दर्ज कराया जाए - योगी
Reviewed by PSA Live News
on
7:06:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: