ब्लॉग खोजें

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर केन्द्रीय शांति समिति के साथ उपायुक्त ने की बैठक


रांची । 
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता को लेकर उपायुक्त रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज दिनांक 12 अगस्त 2022 को बैठक आयोजित की गई।

समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था श्री रामवृक्ष महतो, उप नगर आयुक्त रांची, जिला नजारत उपसमाहर्त्ता श्री केके अग्रवाल, जिला खेल पदाधिकारी, शहरी क्षेत्र के सभी अंचलअधिकारी, केन्द्रीय शांति समिति के सदस्य, अध्यक्ष, चेम्बर ऑफ कॉमर्स, अध्यक्ष केन्द्रीय गुरूद्वारा समिति, अध्यक्ष केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति, राँची , अध्यक्ष केन्द्रीय मंदिर प्रबंधन समिति, अध्यक्ष केन्द्रीय मुहर्रम कमिटी, राँची, सचिव केन्द्रीय सरना समिति, राँची, अध्यक्ष केन्द्रीय निजी महाविद्यालय एसोसिएशन, राँची, बस ऑनर एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। 

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के दौरान जिला के हर घर में तिरंगा फहराये जाने को लेकर उपस्थित लोगों से उनके स्तर से सहयोग को लेकर विचार विमर्श किया गया। चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष धीरज तनेजा ने कहा कि चेंबर से संबद्ध निकायों को झंडा उपलब्ध करा दिया गया है।

उपायुक्त द्वारा विभिन्न धार्मिक स्थलों पर अभियान के दौरान अच्छी तादात में झंडा फहराये जाने की बात कही गयी। जिस पर केन्द्रीय मंदिर प्रबंधन समिति और सेट्रल मुहर्रम कमेटी की ओर से की गयी तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया गया। बस ऑनर एसोसिएशन के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि रंाची से निकलनेवाली हर बस में तिरंगा लगाने की व्यवस्था की गयी है। अभियान को लेकर जागरुकता के संबंद्ध में उपायुक्त ने विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों से छात्रों द्वारा प्रभात निकाले जाने को कहा। 

उपायुक्त ने कहा कि जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी घरों में निशुल्क तिरंगा उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के दौरान राष्ट्रध्वज का सम्मान सुनिश्चित करें। तिरंगा हर घर के लिए संपत्ति है, इसे फहराने के बाद ससम्मान उतार लें और अपने घर में सहेज कर रखें। उन्होंने नागरिकों से कहा कि संस्कृति मंत्रालय की वेबसाइट www.harghartiranga.com पर झंडे के साथ सेल्फी अपलोड करें और सोशल मीडिया पर #HarGharTiranga का उपयोग करें।

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर केन्द्रीय शांति समिति के साथ उपायुक्त ने की बैठक हर घर तिरंगा अभियान को लेकर केन्द्रीय शांति समिति के साथ उपायुक्त  ने की बैठक Reviewed by PSA Live News on 7:59:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.