हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा): साधारण परिवार से आने वाले बच्चों की असाधारण उपलब्धियों की फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ गया है। हरियाणा रोडवेज में कार्यरत बस कंडक्टर सतपाल उर्फ पालू के पुत्र दीपक ने NEET 2025 की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक 14,000 प्राप्त की है। इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे बरवाला शहर और वार्ड नंबर 17 का नाम गर्व से ऊँचा कर दिया है।
दीपक की इस रैंक के साथ सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सीट सुनिश्चित हो गई है, जिससे वे अब डॉक्टर बनने के अपने सपने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ा चुके हैं। गौरतलब है कि इस रैंक के तहत लगभग 20,000 विद्यार्थियों को सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश मिलता है।
दीपक की इस उपलब्धि की जानकारी मिलते ही वार्ड नंबर 17 के पार्षद श्री मोहन सिंह स्वयं उनके आवास पर पहुंचे और दीपक का मुँह मीठा कराकर उन्हें बधाई दी। पार्षद मोहन सिंह ने कहा, "दीपक जैसे होनहार छात्र हमारे क्षेत्र की असली पहचान हैं, जिन पर पूरा बरवाला गर्व करता है।"
दीपक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और निरंतर कड़ी मेहनत को दिया। उन्होंने कहा, "मैं अपने जीवन को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए समर्पित करना चाहता हूँ। गाँवों में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं की भारी कमी है, और मैं इस कमी को दूर करने में योगदान देना चाहता हूँ।"
दीपक की यह सफलता एक प्रेरणा है उन हजारों युवाओं के लिए जो सीमित संसाधनों के बावजूद अपने सपनों को साकार करने की दिशा में कड़ा संघर्ष कर रहे हैं। वह यह साबित करते हैं कि यदि लगन और परिश्रम हो, तो कोई भी सपना दूर नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं: