रामगढ़, 29 जून 2025 (रविवार): रानीबाग निवासी श्रीकांत मिश्रा की नातिन और श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल, रामगढ़ की होनहार छात्रा आलिया मिश्रा ने इस वर्ष 12वीं बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। कठिन स्वास्थ्य परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने यह अद्भुत उपलब्धि हासिल की, जो न केवल उनके परिवार बल्कि समूचे ब्राह्मण समाज के लिए गर्व का विषय है।
आलिया मिश्रा के इस शैक्षणिक उत्कृष्टता को देखते हुए विश्व ब्राह्मण संघ एवं विप्र फाउंडेशन द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें बुके, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के दौरान आलिया मिश्रा ने कहा, "मेरा लक्ष्य है कि मैं आगे चलकर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनूं और अपने परिवार, नाना-नानी तथा पूरे ब्राह्मण समाज का नाम रोशन कर सकूं।" उन्होंने कठिनाइयों के बावजूद पढ़ाई को प्राथमिकता देने की बात कही और युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनकर उभरी हैं।
इस अवसर पर विश्व ब्राह्मण संघ झारखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार शर्मा, विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री एवं विश्व ब्राह्मण संघ के उपाध्यक्ष श्री महेश मिश्रा, रामगढ़ जिलाध्यक्ष श्री अशोक कुमार पांडेय तथा जिला महासचिव श्री अरुण बनर्जी समेत कई समाजसेवियों एवं गणमान्यजनों ने संयुक्त रूप से आलिया को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि समाज को ऐसी प्रतिभाओं पर गर्व है और भविष्य में किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता पड़ने पर पूरा समाज आलिया के साथ खड़ा रहेगा।
इस सम्मान समारोह ने समाज के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में परिश्रम और समर्पण से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। आलिया मिश्रा का यह संकल्प निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ी के लिए एक मजबूत आदर्श बनेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: