ब्लॉग खोजें

23 सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने किया माड़ा तहसील कार्यालय का घेराव

 


हर रात ढलने के बाद सवेरा होता है - बालेंद्र वर्मा।

रवि प्रजापति की रिपोर्ट । 

सिगरौली। जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर तहसील माड़ा में आज दिनांक 22 दिसंबर 2022 को ग्रामीणों, किसानों एवं लघु व्यापारियों के स्थानीय समस्याओं को लेकर कांग्रेस कमेटी यंग ब्रिगेड ग्रामीण के द्वारा धरना प्रदर्शन एवं तहसील घेराव का एक दिवसीय कार्यक्रम रखा गया जिसमें जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालेंद्र वर्मा ने शासन-प्रशासन को घेरते हुए कहा कि भाजपाई मानसिकता के भ्रष्ट अधिकारियों का काम ही है  जनता का शोषण करना यह जनता के हित में केवल दिखावा करते हैं कि हम काम कर रहे हैं और असलियत में यह जनता का शोषण करने का काम करते हैं। 

 

          श्री वर्मा ने कहा कि आज देश कि मीडिया भी सच्चाई नहीं दिखा रही जिसका कारण राहुल गांधी को कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक 3 हजार 570 किलोमीटर पैदल यात्रा करनी पड़ रही है लेकिन घबराने कि कोई बात नहीं हर शाम ढलने के बाद सवेरा जरूर होता है, शासन, प्रशासनिक अधिकारी कान खोल कर सुन ले कि अगर जनता का काम ईमानदारी से नहीं करेंगे तो कांग्रेस पार्टी आपको चैन से बैठने नहीं देगी और जनता का जब तक काम नहीं होगा तब तक कांग्रेस पार्टी चैन से नहीं बैठेगी आपको जनता का काम करने पर मजबूर कर देगी ।



       जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस कमेटी सिंगरौली के महामंत्री एवं खुटार पंचायत के पूर्व सरपंच बालमुकुंद सिंह परिहार ने किसानों की समस्या को बताते हुए कहा कि आज किसान परेशान हैं ना तो उन्हें समय पर खाद उपलब्ध हो पा रही है और ना ही उनके फसलों का उचित दाम मिल पा रहा है कर्ज से परेशान हैं किसान लेकिन आप चिंता ना करें आगामी विधानसभा चुनाव मध्यप्रदेश में होंगे कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही हमारे मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा बचे हुए किसानों के दो लाख तक के कर्जा माफ कर दिए जाएंगा एवं उनके सम्मान के लिए उनकी फसलों को उचित दामों पर सरकार के द्वारा खरीदा भी जाएगा समय पर खाद उपलब्ध होगा जिससे वह अपनी खेती समय पर कर सकें।

 

          मौजूद जनमाधस को  सेवा दल के अध्यक्ष रूपेश चंद्र पांडे ने कहा कि भाजपा सरकार एवं इन भ्रष्ट प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा सिंगरौली का शोषण करने का काम कर रहे हैं पहले तो यह हमारा विकास में बाधक बनते हैं विकास की गति को रोक देते हैं एवं दूसरा आज जो हमारे देश की रीढ़ की हड्डी एवं सर का ताज किसान हैं मजदूर हैं आज उन्हीं के पेट पर लात मारने का काम भाजपा सरकार एवं इन भ्रष्ट अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है यह जनता के साथ हमेशा शोषण करने का काम करते हैं और जब समय आता है चुनाव का तो यह जनता को बरगला कर फुसलाकर झूठे झूठे अनेक बड़े-बड़े वादे कर उनके वोटों को लेते हैं और जब जनता इन्हें नकार देती है तो यह लोकतंत्र की हत्या करते हुए विधायकों को खरीदते हैं आज तक लोकतंत्र में यह पहली बार हुआ इस भाजपा भ्रष्ट पार्टी के द्वारा जो कि विधायकों को खरीदने का काम किया है विधायकों को खरीद सत्ता पे पुनः काबिज हो जाते हैं और जनता का शोषण करना शुरू कर देते हैं।




        इस मौके पर ने मजदूरों कि रुपेश पांडेय ने समस्या को लेकर संबोधित करते हुए कहा कि आज महंगाई आसमान छू रही है खाद्य पदार्थ के दाम आसमान छू रहा हैं इस महंगाई में रोज कमा कर खाने वाले हमारे देश के मजदूर भाई कैसे इस भ्रष्ट सरकार में अपना पेट भरे यह काफी सोचने की बात है लेकिन इस भ्रष्ट भाजपा सरकार ने अपने कानों में तेल डाल रखा है यह ₹2 कम करती है तो ₹10 बढ़ाती है और मीडिया अगर ₹2 कम हुआ तो उसे इतना दिखाती है कि लगता है हमें सरकार के द्वारा कितनी अमूल्य संपत्ति प्रदान की गई है मोदी सरकार हमेशा अदानी एवं अंबानी दोही के हित में कार्य करते हैं जनता के हित में नहीं।

एक दिवसीय तहसील घेराव का कार्यक्रम कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड जिला सिंगरौली ग्रामीण के अध्यक्ष हनुमान जायसवाल जिला महासचिव श्रवण विश्वकर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ नेतृत्व में संपन्न हुआ।

 

कार्यक्रम में ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू परिवहन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भारत जोड़ो यात्रा के जिला समन्वयक, सीपी शुक्ला प्रदेश प्रवक्ता ,बालमुकुंद सिंह परिहार जिला कांग्रेस महामंत्री ,प्रवीण सिंह चौहान पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस ,रुपेश पांडे कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सिंगरौली ग्रामीण, शालिनी श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस सेवादल,आर यान विश्वकर्मा, सुदामा साकेत अनुसूचित जनजाति संभाग प्रभारी, आशुतोष शाह कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड, ब्लॉक अध्यक्ष खुटार शैलेंद्र जायसवाल, कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड ब्लॉक माड़ा अरविंद शाह, जिला प्रशिक्षक कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड राम बहोर विश्वकर्मा, दुर्योधन जायसवाल ,वीरेंद्र जायसवाल, दयानिधि दुबे उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड, महेश शाह जिला महासचिव कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड, राम रसीले नाई, राकेश पटेल जिला सचिव कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड, शंकर पटेल ,सुनील यादव, जिला सचिव एनएसयूआई सीताराम मिश्रा, नरेंद्र जायसवाल, राम कलेश बैस, अनीशा जायसवाल ब्लॉक युवा कांग्रेस महिला अध्यक्ष माड़ा, सोमनाथ टांडिया ,राजकुमार शाह, हीरामणि दुबे, जनकधारी प्रजापति ,तथा सैकड़ों ग्रामीण जन कार्यकर्ता सम्मिलित रहे। ज्ञापन उपखंड अधिकारी माड़ा को दिया गया एवं एक हफ्ते का समय भी दिया गया। अगर 1 हफ्ते के अंदर इन 23 सूत्री मांगों को समझ समाधान नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं आमरण अनशन पर बैठने को बाध्य रहेगी जिसकी जिम्मेदारी समस्त जिला प्रशासन एवं तहसील प्रशासन की होगी  कार्यक्रम का सफल संचालन रामकरण वर्मा जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड जिला सिंगरौली ग्रामीणों ने किया।

23 सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने किया माड़ा तहसील कार्यालय का घेराव 23 सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने किया माड़ा तहसील कार्यालय का घेराव Reviewed by PSA Live News on 9:20:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.