ब्लॉग खोजें

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण

रांची। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री् मंजूनाथ भजंत्री ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने ओ0टी0, आई0सी0यू0, सिटी स्कैन, बर्न यूनिट, मेटरनिटी वार्ड के साथ विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर अस्पताल परिसर की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त द्वारा चिकित्सकों का रोस्टर, उपस्थिति पंजी आदि की जांच भी की गई। 

इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने अस्पताल में स्तिथ आईसीयू वार्ड के अलावा दवाखाना एवं ओपीडी का निरीक्षण करते हुए उन्होने पंजीकृत मरीजों की संख्या का अवलोकन करते संबंधित चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सदर अस्पताल परिसर में मरीजों के परिजनों से बातचीत कर उन्हें मिल रही सुविधा व व्यवस्था से अवगत हुए। साथ ही आयुष्मान योजना का लाभ ले रहे लोगों के अलावा जिन्हें आयुष्मान कार्ड की लाभ नही मिल पाया उन्हें मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं से अवगत कराते हुए आयुष्मान योजना से जुड़ने की जानकारियों से अवगत कराया। आगे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया कि सदर अस्पताल की सफाई नियमित रूप से होनी चाहिए और आम लोगों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए, ताकि सदर अस्पताल की एक अच्छी छवि बने। इसके अलावे उन्होंने चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों पूरी सेवा भाव से अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करने का निर्देश दिया।

*■ स्वच्छता पर दे विशेष ध्यान:- उपायुक्त....*
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल परिसर के साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दे, ताकि यहाँ आने वाले लोगों को एक सुखद अनुभूति हो। साथ हीं उन्होंने कहा कि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि एक स्वच्छ वातावरण से हीं स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सकता है। ऐसे में यदि यहाँ ईलाज हेतु आने वाले लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अस्पताल परिसर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाय तो स्वच्छता के अभाव में होने वाले बीमारियों से लोगों का बचाव किया जा सकेगा। सभी का यह प्रयास होना चाहिये कि लोगों को अस्पताल परिसर में एक स्वच्छ व सुंदर माहौल उपलब्ध करायी जाय।

*इस दौरान उपरोक्त के अलावे* सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी एवं अस्पताल के चिकित्सक अधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी आदि उपस्थित थें।
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण Reviewed by PSA Live News on 8:31:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.