देवघर ।परंपरा के अनुसार देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि से पहले सभी मंदिरों के पंचशूल को उतारा गया।
पंचशूल को स्पर्श करने के लिए मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
विधिवत पूजा के बाद पंचशूल को 17 फरवरी शुक्रवार को मंदिर के शिखर पर पुनर्स्थापित किए जाएंगे। यह परंपरा दशकों से चली आ रही है।
बाबा मंदिर एवं माता पार्वती मंदिर से पंचशूल उतारे जाने के समय देवघर डीसी, मंदिर के पुरोहित एवं पंडा समाज एवं आमजन उपस्थित थे।
बाबा बैद्यनाथ मंदिर से उतारा गया पंचशूल
Reviewed by PSA Live News
on
11:25:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: