रांची । शहर के करमटोली चौक के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक डॉक्टर की मौत हो गई। डॉक्टर
सौरभ कुमार शर्मा करम टोली चौक की तरफ होते हुए रिम्स जा रहे थे उसी दौरान एक स्कूली बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल डॉक्टर को रिम्स में इलाज के लिए भेजा लेकिन डॉक्टर ने वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डॉ शर्मा अपनी स्कूटी से रिम्स की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान एक स्कूल बस ने उन्हें टक्कर मार दी। ठोकर लगने की वजह से वह जमीन पर गिर पड़े, जिसके बाद स्कूल बस उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गई। आसपास के लोग चिल्लाते रहे लेकिन ड्राइवर तेजी के साथ बस लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे में बुरी तरह से जख्मी डॉक्टर को स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर आनन-फानन में अस्पताल भेजा। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।
रिम्स के डॉक्टर सौरभ कुमार शर्मा की दर्दनाक मौत, स्कूली बस ने कुचला
Reviewed by PSA Live News
on
7:42:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: