ब्लॉग खोजें

झालावाड़ में डॉ जितेंद्र कुमार उपाध्याय को मिला “सामर्थ्य ग्लोबल उत्कृष्ट अवार्ड 2023’’

झालवाड़। झालावाड़ में दिव्यांगजन व मानवता के लिए समर्पित सामर्थ्य सेवा संस्थान के द्रारा आयोजित सामर्थ्य ग्लोबल एक्सीलेन्स अवार्ड 2023 एवं दिव्यांग सशक्तिकरण समारोह में  समाज व राष्ट्र हित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवी डॉ. जितेन्द्र कुमार उपाध्याय को सामर्थ्य सेवा संस्थान की और से राष्ट्रीय स्तर पर 26 मार्च 2023 को राजस्थान के मीनाक्षी चन्द्रावत  उपाध्यक्ष समाज कल्याण बोर्ड, भाग्यश्री वर्तक सलाहकार, भारतीय राष्ट्रगान योजना मुंबई, गौरीशंकर मीणा, सहायक निर्देशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, डॉ. सुषमा पाण्डेय, सामर्थ्य सेवा संस्थान द्रारा सामर्थ्य ग्लोबल उत्कृष्ट अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है सम्मान में संस्था द्रारा द्रारा प्रतिक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये है I 
सामर्थ्य सेवा संस्थान द्रारा इस सम्मान समारोह का आयोजन 26 मार्च 2023 को होटल इंद्रप्रस्थ झालावाड़ राजस्थान में हुआ। मुख्य अतिथी मीनाक्षी चन्द्रावत  उपाध्यक्ष समाज कल्याण बोर्ड ने कहा कि यह उन लोगों का सम्मान है जो दिव्यांगता के क्षेत्र में समाज व देश हित में समर्पित होकर श्रेष्ठ कार्य कर दूसरों से अपनी अलग पहचान बनाते हुए अपनी दिव्यांगता का लोहा मनवाया है। विशेष अतिथि भाग्यश्री वर्तक सलाहकार ने बताया कि इस समारोह में देश के दिव्यांगता से ग्रसित एवं दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने वाली प्रतिभाओं को विभिन्न क्षेत्रो में समर्पित भाव से देशभर में श्रेष्ठ कार्य करने वाली विभूतियों व प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, और गौरीशंकर मीणा, सहायक निर्देशक ने ऐसी प्रतिभाओं का उचित सम्मान कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ कर सभी के साथ कन्धा से कन्धा मिला कर देश प्रगति में अपना योगदान दे सकें। सामर्थ्य सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. सुषमा पाण्डेय ने दिव्यांगता के क्षेत्र के साथ कला, साहित्य, संगीत, पर्यटन, इतिहास, खेल जगत की आदि क्षेत्रों कि प्रतिभाओं को भी राष्ट्रीय सम्मान से उत्कृष्ट कार्य करने वाले 56 समाज सेवी व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
डॉ. जितेन्द्र कुमार उपाध्याय अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद पर मुख्य ब्लाक शिक्षा कार्यालय तलवाड़ा में कार्यरत है। डॉ. जितेन्द्र कुमार उपाध्याय को समाज सेवी के रूप में भी  दिव्यांगजन के कल्याणार्थं व आमजन में  जागरूकता के लिए कई बार सम्मानित किया जा चुका है। बांसवाडा  जिले में पिछले 25 वर्षो से उपाध्याय दिव्यांगो के कल्याणार्थं कार्य कर रहे है। समाज मे समान अवसर के लिए दिव्यांगजन को आगे लाने के उदेश्य से दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण एवं दिव्यांगों को अपने जीवन में प्रेरणा देने अधिकारों एवं दायित्वों के प्रति जागरूक करने का सराहनीय कार्य करने एवं अद्भुत विलक्षण प्रतिभा से गोरवान्वित होकर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने जिनमे शामिल हैं। इनकों यह पुरस्कार दिव्यांगों के प्रेरणा  स्रोत के रूप में कार्य करने के लिए दिया गया i सामर्थ्य सेवा संस्थान में कार्यक्रम का संचालन महेश वर्मा ने और आभार प्रकट डॉ. प्रेमचन्द्र सुमन मुख्य सरक्षक ने किया  ।
डॉ. जितेन्द्र कुमार उपाध्याय के राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार में चयन होने पर दिव्यांग साथियों में अनिल जैन, प्रीतेश शर्मा, जयप्रकाश जोशी, हेमंत सुखवाल, रमेश टेलर, भरत यादव ने ख़ुशी जताकर स्वागत किया गया।
झालावाड़ में डॉ जितेंद्र कुमार उपाध्याय को मिला “सामर्थ्य ग्लोबल उत्कृष्ट अवार्ड 2023’’ झालावाड़  में डॉ जितेंद्र कुमार उपाध्याय  को मिला  “सामर्थ्य ग्लोबल उत्कृष्ट अवार्ड 2023’’ Reviewed by PSA Live News on 12:38:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.