ब्लॉग खोजें

रामगढ़ में परशुराम जन्मोत्सव धूम धाम से सम्पन्न

रामगढ़। अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ रामगढ़ जिला अध्यक्ष नीरज झा के नेतृत्व में प्राचीन महावीर मंदिर गोला रोड रामगढ़ में परशुराम जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया । *मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनिल कुमार पाण्डेय रहे अति विशिष्ठ अतिथि प्रदेश प्रभारी देवचरन पाण्डेय , पूर्व जिला संगठन मंत्री रौशन पाण्डेय , रामगढ़ विधायिका श्रीमती सुनीता चौधरी ,सौरव पाण्डेय , शांतनु मिश्रा उपस्थित रहे ।* 
कार्यक्रम की सुरुवात भगवन परशुराम के तस्वीर पर वैदिक मंत्रों से पूजा अर्चना स्वस्तिवाच  आदि कर के किया गया । पूजा समाप्ति के पश्चात नीरज झा ने अध्यक्षीय भाषन में सबो का सम्बोधन करते हुए कहा कि संगठन विस्तार हेतु रामगढ़ में युद्ध स्तर पर कार्य किया जाएगा । प्रभारी देवचरन पाण्डेय ने कहा कि परशुराम जन्मोत्सव पर सरकार छुट्टी नही दे रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है । रामगढ़ विधायिका श्रीमती सुनीता चौधरी ने कहा कि ब्राह्मण समाज के साथ मैं हमेशा से खड़ी हु ,संगठन मुझे जब भी आवाज देगा मैं खड़ी रहूँगी । प्रदेश अध्यक्ष सुनिल पाण्डेय ने कहा कि जब तक हम बंटे रहेंगे हमारा विकाश नही हो सकता इस लिए प्रदेश में जितने भी ब्राह्मण है सभी एक मंच पर आ कर समाज हितार्थ कार्य करें । सभी का रामगढ़ कार्यकारणी द्वारा अंगवस्त्र व बुके देकर समान्नित किया गया । अन्य विद्ववानों के संबोधन के बाद जिला कार्यकारणी को प्रदेश कि और से प्रस्सति पत्र दिया गया व जिला कमिटी का विस्तार किया गया । सभा समापन की घोषणा जिला कार्यकारी अध्यक्ष सतीश पाठक  के द्वारा किया गया । तथा मंच संचालन जिला महासचिव सानुज पाण्डेय के द्वारा किया गया । 
सभा समापन पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिस में हजारों की संख्या में विप्र बन्धु व भक्तगण प्रसाद ग्रहण किये ।
मौके पर दिनेश पाठक , बसु  तिवारी ज़ नित्यानंद पाठक ज़ गोपाल शर्मा ,राजू चतुर्वेदी ,मंनोज गोस्वामी ,अमित पाठक , नवीन मिश्रा ,शुशांत पाण्डेय , पंकज मिश्रा ,राजेश पाण्डेय ,अरुण कुमार झा ,सूरज पाण्डेय , सुनीता चौबे ,प्रभा पाठक ,शुशमा पाण्डेय ,सोनी पाण्डेय आदि सैकड़ो विप्र बन्धु उपस्थित थे ।
रामगढ़ में परशुराम जन्मोत्सव धूम धाम से सम्पन्न रामगढ़ में परशुराम जन्मोत्सव धूम धाम से सम्पन्न Reviewed by PSA Live News on 7:50:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.