नई दिल्ली । अखिल भारत हिन्दू महासभा ने 13 अप्रैल को जंतर मंतर पर आयोजित हिन्दू राष्ट्र निर्माण सम्मेलन के संपन्न आयोजन पर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में सम्मेलन में आशा के अनुरूप कार्यकर्ताओं की उपस्थिति दर्ज न होने के कारणों पर चर्चा की गई और भविष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में इन कमियों को दूर करने का निर्णय लिया गया ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने नव मनोनीत राष्ट्रीय संगठन मंत्री विजेन्द्र सिंह राजू पार्चा को शस्त्र ( तलवार ) भेंट कर उन्हे संगठन मंत्री का दायित्व संभालने पर शुभकामनाएं दी । राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता ने भगवा शॉल पहनाकर विजेन्द्र सिंह का सम्मान किया । इस अवसर पर हिन्दू महिला सभा की जिलाध्यक्ष नीलम चौहान को उनके विशिष्ट कार्यों के लिए स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया ।
बैठक में विजेन्द्र सिंह के राष्ट्रीय संगठन मंत्री पद पर पदोन्नत होने से दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पद के रिक्त होने पर चर्चा हुई । नए प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया आरंभ करने का उत्तरदायित्व प्रदेश प्रभारी सुरेन्द्र स्वामी , सह प्रभारी कमल जैन और विजय सोनकर को सौंपा गया । नए प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन होने तक प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता चरणजीत सिंह सलूजा को प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया । नई दिल्ली के गढ़वाल भवन में दिल्ली प्रदेश अधिवेशन आयोजित करने का निर्णय हुआ , जिसकी तिथि की घोषणा शीघ्र की जाएगी ।
बैठक के बाद जारी बयान में राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने बताया कि बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत द्वेष और मतभेद भुलाकर हिन्दू समाज को हिन्दू महासभा से जोड़ने का अभियान आरंभ करने का आहवान किया । उन्होंने अपने संबोधन में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन उपाध्याय की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने हिन्दू राष्ट्र निर्माण हस्ताक्षर अभियान को देश के कोने कोने में पहुंचकर आंदोलन को प्रचंड किया । अभियान अभी पूर्ण नहीं हुआ है और हम सभी को मिलकर नितिन उपाध्याय के नेतृत्व में हिन्दू राष्ट्र निर्माण आंदोलन की मशाल को लक्ष्य प्राप्त होने तक प्रज्ज्वलित करना होगा ।
जारी बयान के अनुसार बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष यशपाल सिंह और नीरज शर्मा , प्रदेश महामंत्री रवि शर्मा , प्रदेश संगठन मंत्री मुनेश भगत , प्रदेश मंत्री ओम प्रकाश , प्रदेश कोषाध्यक्ष केशव चंद्र सहित दो दर्जन से अधिक पदाधिकारियों ने शिरकत की और अपने अमूल्य विचारों से हिन्दू महासभा को प्रचंड करने का आहवान किया ।
हिन्दू महासभा के संगठन मंत्री विजेन्द्र सिंह को समीक्षा बैठक में शस्त्र से सम्मानित किया गया
Reviewed by PSA Live News
on
8:58:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: