ब्लॉग खोजें

रांची में अलग अलग चार जगहों पर ईडी का छापा, सरकारी दस्तावेज में जालसाजी को लेकर है मामला

रांची। राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में कांट्रेक्टर समेत चार लोगों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह ईडी की टीम मोरहाबादी, अशोक नगर, बूटी मोड़ और खेलगांव में पहुंचकर छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार, सरकारी दस्तावेज में जालसाजी करके जमीन खरीदने के मामले में ईडी ने यह कार्रवाई की है।
बताया जा रहा है कि कांट्रेक्टर बिपिन को ईडी ने नोएडा में ट्रैक किया था. इसके बाद ईडी की टीम उसके रांची स्थित घर पहुंची. लेकिन ईडी के पहुंचने से पहले ही पूरा परिवार बुधवार सुबह 6:30 बजे तक सभी सामान के साथ निकल गये. ईडी ने प्रभात पांडेय (फ्लैट मालिक) को बुलाया है और फ्लैट 402 को सील कर दिया गया है. इधर बिपिन को आज सुबह 10:30 बजे तक दिल्ली ईडी कार्यालय में आत्मसमर्पण करने और उनके परिवार को रांची ईडी कार्यालय में रिपोर्ट करने के लिए भी कहा है. यह मामला जमीन के गलत नामांतरण से जुड़ा है और बिपिन इस मामले में बिचौलिया था।
रांची में अलग अलग चार जगहों पर ईडी का छापा, सरकारी दस्तावेज में जालसाजी को लेकर है मामला रांची में अलग अलग चार जगहों पर ईडी का छापा, सरकारी दस्तावेज में जालसाजी को लेकर है मामला Reviewed by PSA Live News on 7:48:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.