महिला यात्रियों के साथ अपराध रोकने में मिलेगी मदद, 3 साल पहले थी ऐसी व्यवस्था
झरिया। झरिया में एक बार फिर टेंपो व ऑटो रिक्शा की नंबरिंग होगी. टेंपो के आगे-पीछे नंबर डिस्प्ले करना अनिवार्य होगा. महिला यात्रियों के साथ होने वाले अपराध को रोकने के लिए झरिया पुलिस ने यह निर्णय लिया है. नए थाना प्रभारी संतोष सिंह ने कहा कि ट्रैफिक डीएसपी, चैंबर व अन्य संगठनों के साथ जल्द ही बैठक कर इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
*पहले हो चुकी हैं दर्जनों महिला यात्रियों के साथ छोटी छोटी घटनाएं*
6 सितंबर 2018 को झरिया बाजार की कॉस्मेटिक दुकान में काम करने वाली दो युवतियां ड्यूटी समाप्त होने के बाद टेंपो से अपने घर पाथरडीह जाने के लिए निकली थीं. चालक अपने साथियों के साथ मिलकर ऑटो को सुनसान जगह ले गया और युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. दोनों युवतियों ने किसी प्रकार ऑटो से कूद कर अपनी इज्जत बचाईं. मामला प्रकाश में आने पर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की, लेकिन अपराधी पुलिस की पकड़ में नहीं आए. इसके बाद झरिया के तत्कालीन थानाप्रभारी रणधीर कुमार ने शहर के सभी टेंपो चालक यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर टेंपो की नंबरिंग की शुरुआत की थी.पर फिर वही हाल हैं कुछ नया नजर नही आ रहा न ही टेम्पो मालिक में प्रशासन का डर।
सभी टेंपो की होगी नंबरिंग, पुलिस के पास रहेगा वाहन-चालक का रिकॉर्ड
Reviewed by PSA Live News
on
4:05:00 pm
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं: