ब्लॉग खोजें

कोयला तस्कर डी एन सिंह एवं अभिषेक सिंह के अवैध कोल डिपो में धनबाद एसडीएम ने की छापेमारी, 300 टन अवैध कोयला सहित दो ट्रक जप्त

 कतरास ।  मधुबन थाना के खरखरी ओपी क्षेत्र में चल रहे अवैध कोलडिपो में धनबाद एसडीएम ने छापेमारी कर 300 टन अवैध कोयला एवं दो 14 चक्का ट्रक (jh09 बीसी 2528 एवं jh02 ए टी 9076 )जप्त कर लिया  . सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अवैध कोलडिपो को मालिक डीएन सिॆह एवं अभिषेक सिंह है . जबकि अवैध कोल डिपो का देखरेख डेग लाल महतो  ,भारत माता ,राजू महतो ,कुलदीप महतो एवं नंदलाल महतो करते थे . काले कोयले का काला धंधा करने वाले यह लोग कई महीनों से स्थानीय प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर अवैध कोल डिपो चला रहे थे । सूत्रों का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद एसडीएम ने अचानक छापेमारी करके 300 टन अवैध कोयला सहित दो बङा गाड़ी भी जप्त किया है । सूचना मिल रही है कि कोल तस्कर डीएन सिंह का बांसजोड़ा में भी अवैध कोल डिपो चला रहा है । अब देखना है कि पुलिसिया कार्रवाई के बाद अवैध कोयले के कारोबार में लगाम लगता है या नहीं ?

कोयला तस्कर डी एन सिंह एवं अभिषेक सिंह के अवैध कोल डिपो में धनबाद एसडीएम ने की छापेमारी, 300 टन अवैध कोयला सहित दो ट्रक जप्त कोयला तस्कर डी एन सिंह एवं अभिषेक सिंह के अवैध कोल डिपो में धनबाद एसडीएम ने की छापेमारी, 300 टन अवैध कोयला सहित दो ट्रक जप्त  Reviewed by PSA Live News on 9:26:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.