मधुबनी । बुधवार को संदीप फाउंडेशन श्री राम पॉलिटेक्निक में मनाए जा रहे 9वां 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' के मौके पर संस्थान के प्राचार्य प्रो०संजय कुमार झा ने कहा कि, प्राचीन भारतीय परंपरा का एक अमूल्य उपहार है योग । दुनिया में लोगों को योग के जरिए कई भौतिक और आध्यात्मिक लाभों के बारे में जागरूकता फैलाना इस 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' का मुख्य उद्देश्य है । उन्होंने आगे बताया कि, हर वर्ष इस आयोजन के लिए एक अलग विषय होता है । आज का जो थीम है वह 'मानवता' है । इससे पूर्व 'हृदय के लिए योग', 'शांति के लिए योग', 'घर पर योग और परिवार के साथ योग शामिल थे ।
इस आयोजन में संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी के अलावे लगभग 250 छात्रों ने भाग लिया ।
प्राचीन भारतीय परंपरा का एक अमूल्य उपहार है योग - प्रो० संजय कुमार झा
Reviewed by PSA Live News
on
9:22:00 am
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: