रांची । रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा राखी के त्योहार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहनों को सौगात के रूप में घरेलू गैस पर ₹200 उज्जवला गैस पर ₹400 कम कर एक बड़ी उपहार दी है सांसद सेठ ने इसके लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया ।
सांसद संजय सेठ ने आज रांची ग्रामीण पथ प्रमंडल के अंतर्गत रांची पुरुलिया पाठ नामकुम आर ओ बी से अंगना क्षेत्र तक फोरलेन रोड चौड़ीकरण का शिलान्यास किया यह कार्य 181 करोड़ की लागत से पूर्ण होना है इस अवसर पर सांसद संजय सेठ ने कहा इस रोड के निर्माण से आम लोगों को काफी सुविधा मिलेगी यह बंगाल को जोड़ने वाली प्रमुख रोडो में से एक है।
इस अवसर पर खिजरी के विधायक राजेश कश्यप मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा, सुजीत शर्मा, रितेश उरांव ,प्रमोद सिंह, छात्रधारी महतो, गौतम देव, कुलभूषण डुगडुग, पिंटू सिंह, रिंकू सिंह, नवीन सोनी, गोपाल लोहिया, धर्मेंद्र सिंह ,जुगनू साहू ,पिंकी सिंह, सहित सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
राखी के त्योहार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बहनों को सौगात- संजय सेठ
Reviewed by PSA Live News
on
10:12:00 am
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: