ब्लॉग खोजें

कृषक उच्च विद्यालय की छात्रा साक्षी कुमारी  के परिजनों से मिले सांसद संजय सेठ


 रांची । रातु  कृषक उच्च विद्यालय की छात्रा रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी। सोमवार की सुबह 8 बजे उसने अंतिम सांस ली  इसके बाद इलाके के लोगों का आज उनके आवास पर जाकर मृतक के परिवार जनों से  मिल  अपनी संवेदना प्रकट की सांसद सेठ ने कहा स्कूल प्रबंधक एवं स्कूल के प्रिंसिपल पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी एक शिक्षक ने जिस तरह से छोटे बच्चों को बेरहमी  के साथ पिटा  गया एवं अमानवीय व्यवहार किया यह कहीं से भी क्षमा योग नहीं है इस घटना को लेकर लोगों में काफी गुस्सा  है   सांसद सेठ ने पीड़ित बच्चों से भी मिले जिन्हें पीटा गया था सांसद सेठ ने मौके पर प्रशासन से बात कर इसमें त्वरित कार्रवाई करने को कहा मुलाकात करने वालों में पूर्व विधायक जीतू चरण राम हजारी प्रसाद संजीव तिवारी। बासुदेव महतो शामिल थे। 

कृषक उच्च विद्यालय की छात्रा साक्षी कुमारी  के परिजनों से मिले सांसद संजय सेठ कृषक उच्च विद्यालय की छात्रा साक्षी कुमारी  के परिजनों से मिले सांसद संजय सेठ Reviewed by PSA Live News on 10:07:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.