ब्लॉग खोजें

FPS Dealer को जागरूक करने हेतु एक दिवसीय कार्याशाला का आयोजन, CSC के माध्यम से आय में बढ़ोतरी लाने का दिया गया प्रशिक्षण



 रांची । फेयर प्राइस शॉप ट्रांसफॉर्मेशन एक्टिविटीज  के तहत एफपीएस डीलर को जागरूक करने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। राँची समाहरणालय बी ब्लॉक के कमरा संख्या-505 मे आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ जिला आपूर्ति पदाधिकारी, राँची श्री अलबर्ट बिलुंग के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यशाला में Common Service Centre (C.S.C)  के वरीय पदाधिकारी श्री शंभु कुमार, वरीय प्रबंधक  Common Service Centre (C.S.C)  शशि शुक्ला, एवं अशर इमाम, प्रवीण कुमार, सोने लाल साह एवं जिला आपूर्ति कार्यालय के कर्मी मौजूद थे।  उक्त कार्यशाला में Fair Price Shop को Common Service Centre (C.S.C) के माध्यम से आय में बढ़ोतरी लाने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यशाला में रांची जिला के विभिन्न्न प्रखंडों/ अनुभाजन के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों ने प्रशिक्षण लिया।  इसके साथ ही कार्यशाला में राज्य के अन्य जिलों में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा इस ओर किये गए सफल प्रयास और उनके संघर्ष को भी दर्शाया गया। रांची जिला के भी कई सफल जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा अपना अनुभव साझा किया गया। 

FPS Dealer को जागरूक करने हेतु एक दिवसीय कार्याशाला का आयोजन, CSC के माध्यम से आय में बढ़ोतरी लाने का दिया गया प्रशिक्षण FPS Dealer को जागरूक करने हेतु एक दिवसीय कार्याशाला का आयोजन, CSC के माध्यम से आय में बढ़ोतरी लाने का दिया गया प्रशिक्षण Reviewed by PSA Live News on 9:54:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.