ब्लॉग खोजें

35 टन अवैध कोयला लोड व 40 टन कोयला लदा संदिग्ध ट्रक जब्त

 धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी  वरुण रंजन के निर्देश पर कोयला, बालू सहित अन्य खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण तथा परिवहन के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।


इसी कड़ी में अनुमंडल पदाधिकारी  उदय रजक के नेतृत्व में जिला खनन टास्क फोर्स ने बीती रात लगभग 12:00 बजे पुटकी थाना के साथ औचक छापामारी कर सियालगुदरी मध्य विद्यालय के पास लगभग 35 टन अवैध कोयला लदे ट्रक संख्या यूपी 44 एटी 3664 को पकड़ा।


इसके बाद पुनः रात 1 बजे अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम ने सिजुआ 12 नंबर रेलवे फाटक के पास लगभग 40 टन कोयला लदे ट्रक संख्या जेएच 10 सीटी 2081 को संदिग्ध हालात में पकड़ा।


इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जिला खनन टास्क फोर्स को देखकर दोनों ट्रक के चालक फरार हो गए। वहीं लगभग 35 टन अवैध कोयला लदा ट्रक को पुटकी थाना एवं लगभग 40 टन कोयला लदा ट्रक को जोगता थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।


साथ ही अंचल अधिकारी पुटकी श्री विकास आनंद के आवेदन पर पुटकी व जोगता थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई जारी है। वहीं लगभग 40 टन कोयले के संबंध में जिला खनन विभाग एवं जीएसटी विभाग से दस्तावेज की जांच कर आगे की कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।


अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि कोयला के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध छापामारी अभियान जारी रहेगा।


इस अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी  उदय रजक, अंचल अधिकारी पुटकी विकास आनंद, पुटकी एवं जोगता थाना के थाना प्रभारी के अलावा दोनों थाना के पुलिस बल मौजूद थे।

35 टन अवैध कोयला लोड व 40 टन कोयला लदा संदिग्ध ट्रक जब्त 35 टन अवैध कोयला लोड व 40 टन कोयला लदा संदिग्ध ट्रक जब्त Reviewed by PSA Live News on 3:45:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.