ब्लॉग खोजें

झारखंड मिथिला मंच की नई कार्यकारिणी गठित, डॉ आनंद शेखर झा बने अध्यक्ष, 17 मार्च को होगी रंगारंग होली मिलन


रांची ।  झारखंड मिथिला मंच के बसंत विहार स्थित कार्यालय में कवि सियाराम झा सरस जी की अध्यक्षता में आज आम सभा की बैठक की गई,  जिसमें मंच की नये कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से डॉ आनंद शेखर झा को अध्यक्ष, मिथिलेश मिश्र को महासचिव और सुनील कुमार झा को कोषाध्यक्ष के रूप मे चुनाव किया गया। मंच के स्वयंसेवक निशिकान्त पाठक के द्वारा डॉ आनंद शेखर झा का नाम प्रस्तावित किया, जिसे सभी उपस्थित स्वयंसेवकों ने अपना समर्थन दिया। 

उसके बाद मंच के मुख्य संरक्षक के रूप में झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। मंच के द्वारा 17 मार्च को होली मिलन समारोह को रंगारंग और पारंपरिक तरीके से मनाने का निर्णय किया। साथ ही बताया गया कि इस बार होली मिलन में मिथिला के नामचीन कलाकार होली गीत के साथ अपनी प्रस्तुति करेंगे। 
आज के इस सभा में मुख्य रूप से शशिचंद्र झा, पवन झा, मनोज झा, नीरज चौधरी, रेजेश राय, बिनोद झा, संजित झा, सुजीत झा, राधे यादव, निशिकान्त पाठक सहित कई अन्य मंच के स्वयंसेवक उपस्थित थे। 
झारखंड मिथिला मंच की नई कार्यकारिणी गठित, डॉ आनंद शेखर झा बने अध्यक्ष, 17 मार्च को होगी रंगारंग होली मिलन झारखंड मिथिला मंच की नई कार्यकारिणी गठित, डॉ आनंद शेखर झा बने अध्यक्ष, 17 मार्च को होगी रंगारंग होली मिलन   Reviewed by PSA Live News on 10:12:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.