बुण्डू में पंच परगना के संपादक के साथ मारपीट निंदनीय, पुलिस की भूमिका संदिग्ध, पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने हेतु संघर्ष करेगी जेसीआई
रांची । जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ़ इंडिया की झारखंड प्रदेश इकाई की बैठक संस्था के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारी अशोक कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें झारखंड सहित पूरे देश में पत्रकारों के साथ हो रही अभद्रता और मारपीट जैसी घटना पर चिंता व्यक्त की गई। बैठक में पंच परगना के संपादक आशीष कुमार प्रमाणिक के साथ हाल में हुई मारपीट और पुलिस की इस पर सुस्ती को लेकर संगठन के द्वारा आगे की रणनीति बनाने की दिशा में गहन विचार विमर्श किया गया तथा पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने हेतु राज्य सरकार के बरीय अधिकारियों से मिलने का निर्णय लिया गया।
साथ ही संस्था के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अशोक झा ने पीड़ित पत्रकार से बात कर उनका हालचाल जाना और संगठन की ओर से आश्वस्त किया कि इस संकट की घड़ी में संगठन आपके साथ है और संगठन आपको न्याय दिलाने की दिशा में हर तरह की कोशिश जारी रखेगी।
सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जर्नलिस्ट कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया बृहद स्तर पर पत्रकारों के हक और संरक्षण के लिये संघर्ष करेगी और यह संघर्ष तब तक जारी रहेगी जब तक सरकार द्वारा इस दिशा में कोई ठोष कारवाई नहीं शुरू की जाती । सदस्यों के द्वारा इस बात पर काफी चिंता व्यक्त की गयी कि सच लिखने वाले पत्रकारों को टार्गेट करके हर तरह प्रताड़ित किया जा रहा है और उसके ऊपर झूठे मुकदमे भी दर्ज कर दिये जा रहे हैं, जो किसी भी तरीके से उचित नहीं है ।
संगठन ने सरकार से मांग किया कि पत्रकारों के ऊपर कोई भी मुकदमा दर्ज करने से पहले किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा इसकी छानबीन करनी चाहिए और जब वह दोषी पाया जाए तभी उनके ऊपर मुकदमा दर्ज किया जाए। साथ ही पत्रकारों के लिए अलग कानून बनाए जाएं ताकि सच लिखने और दिखाने वाले पत्रकार भी इज्जत की जिंदगी जी सके।
आज की इस बैठक में प्रदेश संयोजक अंशिका ओझा, ठाकुर सत्यजीत प्रताप चौधरी, शुभेंदु पंडित, अखिलेश कुमार, रंजीत कुमार सहित कई पत्रकार साथियों ने अपने विचार व्यक्त किए।

कोई टिप्पणी नहीं: