ब्लॉग खोजें

सरस्वती पूर्व माध्यमिक विद्यालय पोखरी टोला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वार्षिक उत्सव संपन्न

सिंगरौली से मिथिलेश यादव की रिपोर्ट । 

सिंगरौली-सरई । सरस्वती पूर्व माध्यमिक विद्यालय पोखरी टोला में गुरुवार को वार्षिकोत्सव के तहत सांस्कृतिक गतिविधियां की गईं। इस मौके पर छात्राओं ने रंगारंग सामूहिक नृत्यों की प्रस्तुति दी। वहीं श्रेष्ठ प्रदर्र्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर विद्यालय डायरेक्टर ने कहा कि वार्षिक उत्सव के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच देना है। उन्होने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि सरई तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा,व विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य वार्ड 11 गन्नई रामधनी यादव, दिनेश यादव, पत्रकार मिथिलेश यादव, एवं स्थानीय लोग व छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में  उपस्थित रहे।

सरस्वती पूर्व माध्यमिक विद्यालय पोखरी टोला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वार्षिक उत्सव संपन्न सरस्वती पूर्व माध्यमिक विद्यालय पोखरी टोला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वार्षिक उत्सव संपन्न Reviewed by PSA Live News on 8:24:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.