रांची। पंचम झारखण्ड विधान सभा के पंचदश (बजट) सत्र का आज पहला दिन था। इस सत्र के प्रारम्भ होने से पूर्व झारखंड विधान सभा स्थित स्पीकर कक्ष में विधान सभा अध्यक्ष श्री रबीन्द्रनाथ महतो का मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अभिवादन किया ।
इस अवसर पर झारखंड विधान सभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन का अभिवादन राज्य के मुख्य सचिव एल० खियांग्ते ने किया, जहां मंत्रिमंडल समन्वय सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह एवं प्रभारी सचिव झारखंड विधान सभा सैयद जावेद हैदर उपस्थित रहे।
उसके बाद विधान सभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो की अध्यक्षता में झारखंड विधान सभा स्थित स्पीकर कक्ष में 'कार्य मंत्रणा समिति' की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन, मंत्री श्री रामेश्वर उरांव, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री बसंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, विधायक सी०पी०सिंह, सुदेश महतो, सरयू राय, नीलकंठ सिंह मुंडा, मथुरा महतो, नलिन सोरेन, प्रदीप यादव, अपर्णा सेन गुप्ता, विनोद सिंह एवं डॉ०लंबोदर महतो उपस्थित रहे।
उसके बाद विधानसभा में दिवंगत महापुरुषों सैनिकों एवं विधायकों को श्रद्धांजलि देने के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री चंपई सोरेन नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बॉडी विधायक सरयू राय सहित सभी दलों के नेताओं ने दिवंगत विधायकों महापुरुषों एवं सैनिकों के प्रति अपना शोक संवेदना व्यक्त किया और सभा की समाप्ति कल तक के लिए कर दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं: