सोशल मीडिया पर चलेगा हैशटैग अभियान #SanskariMasterJi
रांची। आगामी लोकसभा चुनाव से ठीक पूर्व नैतिक मतदान अर्थात एथिकल वोटिंग को लेकर राज्य भर में एक सकारात्मक माहौल बनाने के लिए वीडियो सीरीज "संस्कारी मास्टर जी" को कल रिलीज किया जाना है।
इस वीडियो सीरीज के विभिन्न शॉर्ट वीडियोज के माध्यम से मतदाताओं से अपील करने का प्रयास किया जाएगा कि वे आगामी चुनावों में बिना किसी लोभ, लालच और भय के मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर अपने स्वविवेकपूर्ण निर्णय से अपने पसंदीदा उम्मीदवार को चुनेंगे।
इन वीडियो अपीलों के माध्यम से "समावेशी मतदान" के लिए भी सकारात्मक माहौल बनाया जाएगा अर्थात अति-वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग-जनों, थर्ड जेंडर आदि वर्गों की भी मतदान प्रक्रिया में शत-प्रतिशत भागीदारी हेतु उन्हें प्रेरित करने की कोशिश की जाएगी।
इस वीडियो सीरीज का विमोचन सोमवार 26 फरवरी को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार के द्वारा किया जाएगा। इस दौरान वीडियो सीरीज में भाग लेने वाले कलाकार भी मौजूद रहेंगे।
सोमवार को प्रातः 11:00 बजे इस विमोचन कार्यक्रम के उपरांत राज्य भर में मध्यान्ह 12:00 बजे से 1:00 बजे के बीच सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर #SanskariMasterJi अभियान भी चलाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं: