Ranchi: झारखंड सचिवालय के साथ सभी सरकारी कार्यालय 30 मार्च (शनिवार) को खुले रहेंगे. इसका आदेश कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव आसिफ हसन ने गुरुवार को जारी कर दिया. जारी आदेश में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 से संबंधित वित्तीय कार्यों के निष्पादन के लिए 30 मार्च को सचिवालय और संलग्न कार्यालय के साथ-साथ राज्य सरकार के वैसे सभी कार्यालय, जहां शनिवार को अवकाश है, अन्य कार्यदिवस की तरह खुले रहेंगे.
30 मार्च को खुले रहेंगे राज्य सरकार के सभी कार्यालय
Reviewed by PSA Live News
on
12:02:00 am
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: