रांची । झारखण्ड विधान सभा में खिजरी के विधायक राजेश कच्छप के द्वारा शून्य काल में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग किया गया । इस दौरान उन्होने सदन में कहा कि मध्यम और छोटे पत्रकारों पर न सिर्फ फर्जी मामले दर्ज किये जा रहे हैं बल्कि आये दिन समाचार संकलन करने पर हमले भी हुए हैं । पत्रकार समाज का वह आईना है जो सच्चाई को दिखाने के लिये अपनी जान कि परवाह किये बिना अपने कर्तव्य का पालन करते हैं । विधायक ने आसन के माध्यम से सरकार से मांग किया कि पत्रकार सुरक्षा कानून, पत्रकार आयोग का गठन, निशुल्क बीमा, पेंशन और प्रधानमंत्री आवास योजना में पत्रकारों प्राथमिकता दिया जाय ।
पत्रकारों का राष्ट्रीय स्तर
का संगठन “जर्नलिस्ट
काउंसिल ऑफ इंडिया” के
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारी अशोक कुमार झा, संस्था के झारखंड के प्रदेश संयोजक अंशिका ओझा, रंजीत कुमार, चन्दन कुमार सहित कई पत्रकारों ने विधायक राजेश कच्छप के आवास पर मिलकर पत्रकारों की आवाज़ को विधान सभा में
उठाने के लिये सम्मानित किया ।
इस मौके पर अशोक कुमार झा ने कहा कि हमारी संस्था "जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया"
पिछले 3 वर्षों से लगातार इन सारी मांगों को लेकर सरकार से
मांग करती आ रही है । इसके लिये बार-बार राज्य के मुख्यमंत्री महोदय, माननीय राज्यपाल महोदय, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग
के अधिकारियों सहित सरकार के अन्य अधिकारियों से अनुरोध करते आ रहा है ।
उन्होंने कहा कि हम पत्रकार सब की आवाज को उठते
रहते हैं, परंतु हमारी पीड़ाओं को सुनने और उसे समझने के लिए
कोई आगे नहीं आना चाहते। आज विधायक राजेश कश्यप जी ने विधानसभा में हमारी वर्षों
से चली आ रही मांगों को उठाकर के सरकार को हमारी पीड़ाओं को महसूस कराने का जो
प्रयास किया है उसके लिए हमारा संगठन जर्नलिस्ट कौंसिल ऑफ़ इंडिया विधायक जी के
प्रति आभार व्यक्त करने के
साथ यह उम्मीद करते है कि अब विधायक जी का समर्थन मिल जाने को बाद हमारी मांगों को
और अधिक बल मिलेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं: