ख़बर का हुआ असर : मुंबई में फंसे बरवाअड्डा खंढ़ेरी गांव के प्रवासी मजदूर खिरु राय की सकुशल हुई धनबाद वापसी
पिछले 19 मार्च को पीएसए लाइव न्यूज़ में प्रकाशित हुआ था " बदलापुर में फंसे बरवाअड्डा खंढ़ेरी गांव के प्रवासी मजदूर......." शीर्षक से यह खबर, जिसपर झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति के रंजीत कुमार के प्रयास से अधिकारियों ने संज्ञान लिया और फंसे हुए मजदूर की सकुशल वापसी हुई ।
पढ़िये पूरा मामला ...........
धनबाद। 19 मार्च को पीएसए लाइव न्यूज़ झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति धनबाद जिला मीडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो का प्रयास रंग लाया । धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड सिंदरी विधानसभा क्षेत्र बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के आसनबनी -1 पंचायत खंढ़ेरी गांव के खिरु राय विगत कई वर्षों से माया नगरी मुंबई में बदलापुर क्षेत्र के कपड़ा फैक्ट्री में फंसे होने का सूचना मिली थी । जिसे ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलते ही रंजीत कुमार महतो के द्वारा त्वरित बरवाअड्डा थाना, धनबाद जिला प्रशासन, रांची प्रवासी नियंत्रण कक्ष और मुंबई जिला प्रशासन को सूचना दिया गया।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि धनबाद जिले के खंढ़ेरी गांव के खिरु राय विगत लगभग 1 वर्षों से मुंबई के बदलापुर क्षेत्र में फंसा हुआ था । जिससे उनके परिजन बहुत ही पीड़ित हो गये थे । लापता होने का सूचना मिलते ही उनका पारिवारिक जीवन निर्वाहन बहुत कष्ट से गुजर रहा था । पीड़ित परिजनों के छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं। किसी तरह दिहाड़ी मजदूरी करते हुए वह अपने घर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। पीड़ित परिजनों के द्वारा कई विभागीय पदाधिकारी, धनबाद जिला प्रशासन और संबंधित सभी पदाधिकारी को अपने पति के झारखंड वापसी के लिए कई जगह गुहार लगा चुके थे। लेकिन जैसे ही ग्रामीणों के द्वारा झारखंड भाषा खतियान संघर्ष समिति के धनबाद जिला मीडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो को इसकी सूचना मिली, उसने त्वरित संज्ञान में लेकर मात्र 7 दिनों के अंदर मुंबई में फंसे खेरी राय जी को झारखंड उनके धनबाद आवास में सकुशल वापसी करवाया । इस मौके पर उपस्थित प्रकाश महतो, पूरन सिंह, खेरी राय और ग्रामीणों के द्वारा युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो और झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति बरवाअड्डा जॉन के सभी पदाधिकारी को हृदय से धन्यवाद आभार प्रकट किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: