ब्लॉग खोजें

चापाकल से पानी की जगह निकला शराब

 


निवाड़ी। आपने अक्सर हैंडपंप से पानी निकलते देखा होगा, लेकिन मध्य प्रदेश के निवाड़ी में हैंडपंप से अचानक शराब निकलने लगी। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।  जब पुलिसकर्मियों ने आबकारी अफसरों के सामने हैंडपंप चलाया, तो उसमे से शराब  निकलने लगी। जिसे आबकारी और पुलिस की टीम ने नष्ट किया। 

हैंडपंप से शराब निकलने का मामला पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव का है। आबकारी विभाग को जानकारी मिली थी कि यहां बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाकर बेची जा रही है। इस पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की, जिसके तहत यहां एक हैंडपंप से पानी की जगह अवैध शराब जब्त की गई। 

जब पुलिस ने हैंडपंप के नीचे खुदाई की तो अवैध शराब से भरी टंकियां मिलीं, जो टंकियां जमीन में करीब 4 फीट अंदर गाड़कर रखी गई थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब भी नष्ट की है।

चापाकल से पानी की जगह निकला शराब चापाकल से पानी की जगह निकला शराब Reviewed by PSA Live News on 8:20:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.