रांची। शहर अंचल में जमीन के सरकारी रिकॉर्ड की अलमारी को बेरोक-टोक खोलने वाले आफताब के जलवे से पूरा शहर अंचल वाकिफ है। लेकिन कभी किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की। सूत्र बताते हैं कि पिछले कुछ वर्षों में कई सीओ, सीआई और कर्मचारी आये गये। लेकिन आफताब को शहर अंचल से कोई टस से मस नहीं कर पाया। फिलहाल आफताब हल्का कर्मचारी प्रदीप खलखो का सबसे खास नुमाइंदा बना हुआ है और उन्हें जिस हल्का का जिम्मा मिला हुआ है। उससे जुड़े किसी भी काम के लिए आपको हल्का कर्मचारी प्रदीप खलखो से पहले आफताब का अप्रूवल लेना पड़ेगा।
ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर किसकी शह पर आफताब शहर अंचल में अपना अलग सिस्टम चला रहा है और आखिर उसपर किसका हाथ है? शहर अंचल में लंबे समय से आफताब नाम के शख्श का नाम चर्चा में है। अंचल का कर्मी ना होने के बावजूद आफताब अंचल में बाकायदा कुर्सी लगाकर बैठता है। फिलहाल वह हल्का कर्मचारी प्रदीप खलखो का सारा काम-काज देखता है। लेकिन ऐसा करने के लिए उसे किसने और कैसे अधिकृत किया ? इसका जवाब किसी के पास नहीं है।
आखिर कौन है यह आफताब, जो शहर अंचल में कुर्सी लगाकर बैठा रहता है
Reviewed by PSA Live News
on
8:14:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: