मैं हटिया विधानसभा में आपके बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों के समकक्ष बनाऊंगा। अमीर गरीब किसी के भी बच्चे हों शिक्षा में पक्षपात में नहीं होने दूंगा। मुझ पर विश्वास कीजिए और इस बार एक मौका मुझे दीजिए।
उक्त बातें हटिया से कांग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव ने आज अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा। उन्होंने कहा कि हटिया के शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में सरकारी शिक्षा को दुरूस्त करेंगे। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए काम करेंगे। स्कूलों में अच्छे शिक्षक, खेल शिक्षक, संगीत शिक्षक साथ ही अन्य गतिविधियों के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र छात्राओं के लिए कालेज आने जाने के लिए मुफ्त बस की व्यवस्था करेंगे। उच्च शिक्षा के वंचित रह जाने वाले गरीब असहाय छात्रों के लिए विशेष फंड की व्यवस्था व्यक्तिगत स्तर से करेंगे। छात्रों के लिए मुफ्त लाइब्रेरी की व्यवस्था सभी जगह होगी।
ये सब पूरा करने का मेरा संकल्प है।आप सब हाथ छाप में वोट देकर जिताएं और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए एक मौका मुझे दें।
श्री शाहदेव ने आज हटिया,लटमा, सोलंकी, हेसाग, हिनू, पीटरटोली, अपर हटिया सहित अनेक स्थानों में पदयात्रा और बैठकें की। उनके साथ सभी जगहों पर काफी संख्या में पुरुष, महिलाएं व कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं: