रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सीए जयशंकर जयपुरियार, नीतु जयपुरियार की माता महामाया सिन्हा (84) का निधन आज रविवार 15 दिसंबर को सुबह आठ बजे उनके मोरहाबादी रतन हाइट स्थित आवास में हो गया। सोमवार को काशी के मणिकर्णिका घाट में उनका अन्तिम संस्कार होगा। मृतिका बोकारो मे शिक्षिका के पद से सेवानिवृत होकर जयपुरियार स्कूल, नवी मुम्बई की चेयरमैन थी। वो अपने पीछे दो पुत्र, पुत्री सहित भरापूरा परिवार छोड गयीं।
उनके निधन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, कांग्रेस के मुख्य सचेतक सह विधायक अनूप सिंह, अनुपमा सिंह, पंडित रामदेव पांडेय, नवनीत जयपुरियार, अनिश, प्रमोद गुप्ता, विधायक राज सिन्हा, पूर्व विधायक विंरची नारायण, मुन्ना शुक्ला, ,प्रणव कुमार बब्बु, सहित अनेक लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।
सीएम के सीए जयशंकर जयपुरियार को मातृशोक
Reviewed by PSA Live News
on
10:07:00 pm
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं: