ब्लॉग खोजें

ऑपरेशन "उपलब्ध" के तहत रेलवे ई-टिकट के अवैध व्यवसाय पर कार्रवाई


रांची। 
रांची मंडल में आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार द्वारा टिकट दलालों के खिलाफ विशेष अभियान चालू है उसी क्रम में दिनांक 08.12.2024 को गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ पोस्ट रांची के उपनिरीक्षक सूरज पांडे, एएसआई शक्ति, स्टाफ डी.के. सिंह, एम. अंसारी, अफरोज आलम, अभिषेक, एस.पी. रॉय ने लोकल पुलिस, पूंडाग की सहायता से "अरिशा कंप्यूटर सेवा, पूंडाग, वसीर कॉम्प्लेक्स" नामक किराए के दुकान पर छापा मारा। यह दुकान छोटी मस्जिद, पूंडाग रोड, जिला- रांची (झारखंड) के पास स्थित थी और इसका मालिक जावेद अख्तर (पुत्र- मोहम्मद मुर्तजा, निवासी- खाकसी टोला, पोस्ट ऑफिस- पूंडाग, थाना- पूंडाग, जिला- रांची) था। तलाशी के दौरान दुकान से 15 पास किए गए रेलवे ई-टिकट बरामद हुए, जो 2 पर्सनल यूजर आईडी से बनाए गए थे। इन टिकटों की कुल कीमत ₹43,822 थी। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह व्यक्तिगत लाभ के लिए इन आईडी का उपयोग कर रेलवे ई-टिकट बना रहा था और प्रत्येक टिकट पर यात्रियों से वास्तविक किराए के अतिरिक्त ₹50 लेता था। बाद मे आरोपी दुकानदार जावेद अख्तर को रेलवे एक्ट की धारा 179(2) के तहत गिरफ्तार किया गया और धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया गया।

ऑपरेशन "उपलब्ध" के तहत रेलवे ई-टिकट के अवैध व्यवसाय पर कार्रवाई ऑपरेशन "उपलब्ध" के तहत रेलवे ई-टिकट के अवैध व्यवसाय पर कार्रवाई Reviewed by PSA Live News on 10:02:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.