ब्लॉग खोजें

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने किया सांसद मद से बने यादव भवन का उद्घाटन

रांची । केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने  अपने सांसद मद से यादव भवन का  उद्घाटन किया यादव भवन 2400 स्क्वायर फीट में बनाया गया है इस अवसर पर सांसद संजय सेठ ने कहा  किसी भी समाज का अपना भवन होना अनिवार्य है इस भवन के निर्माण से समाज के गरीब बच्चों की शादी एवं अन्य कार्यक्रम के लिए यह सदुपयोग में काम आएगा समाज को आगे बढ़कर इस तरह के कार्य करने चाहिए जिससे समाज के लोगों को फायदा हो मेरा प्रयास है जो भी समाज के लोग हैं उनके हर सुख दुख में मैं उनके  कामो मों उनके साथ में हमेशा खड़ा रहूं प्राथमिकता के आधार पर समाज के हर वर्ग का कार्य मेरी प्राथमिकता में है। 

आज के इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत यादव निवर्तमान पार्षद विनोद सिंह ,अरुण झा, राम आशीष यादव, बनारस यादव, रमेश यादव, सुमन सिंह ,रामचंद्र जायसवाल,  सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे। 

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने किया सांसद मद से बने यादव भवन का उद्घाटन रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने किया सांसद मद  से बने यादव भवन का  उद्घाटन  Reviewed by PSA Live News on 8:45:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.