ब्लॉग खोजें

अदालत के हस्तक्षेप के बाद अब जल्द होगी रांची नगर निगम और सभी निकाय का चुनाव, निर्वाचन आयोग ने अदालत को किया आश्वत

 


रांची । झारखंड में नगर निकाय चुनावों की एक अड़चन दूर हो गई है. चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि उसने झारखंड राज्य चुनाव आयोग को लेटेस्ट वोटर लिस्ट उपलब्ध करा दिया है. इसके आधार पर वह नगर निकायों के चुनाव करा सकता है. झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने नगर निगम व निकाय चुनावों के मामले में दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के वकील ने यह जानकारी दी. इस दौरान अदालत ने प्रार्थी और भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) का पक्ष सुना. इसके बाद भारत निर्वाचन आयोग से अदालत ने मौखिक रूप से पूछा कि राज्य निर्वाचन आयोग नगर निकाय चुनाव में किस वोटर लिस्ट का उपयोग कर सकता है. अदालत ने ईसीआई को मामले की अगली सुनवाई के पूर्व उक्त आशय का शपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया. मामले की अगली सुनवाई 7 फरवरी को होगी.

अदालत के हस्तक्षेप के बाद अब जल्द होगी रांची नगर निगम और सभी निकाय का चुनाव, निर्वाचन आयोग ने अदालत को किया आश्वत अदालत के हस्तक्षेप के बाद अब जल्द होगी रांची नगर निगम और सभी निकाय का चुनाव, निर्वाचन आयोग ने अदालत को किया आश्वत  Reviewed by PSA Live News on 8:27:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.