रांची । राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में पिछले एक- डेढ़ माह में कई नियम बदले गए हैं। तमाम कड़ाई के बाद भी रिम्स से भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा। रिम्स में 5 रुपए की पर्ची पर डॉक्टर इलाज करते हैं, लेकिन जानकार हैरानी होगी कि कुछ लोग बीते 8-10 दिनों से 5 रुपए की पर्ची के लिए भी 50 से 100 रुपए तक खर्च कर रहे हैं।
क्योंकि प्रबंधन ने लोगों की सहूलियत के लिए सेल्फ रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था लागू की है। इसके लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन कर टोकन नंबर जेनरेट करना होगा। फिर यह टोकन नंबर रजिस्ट्रेशन काउंटर में बताने पर मरीज को पर्ची उपलब्ध कराई जाएगी। सोचने वाली बात है कि इतनी आसान प्रक्रिया में कमाई कैसे? तो बता दें कि रिम्स आने वाले 60 से 65% लोग गरीब तबके के होते हैं। अधिकतर लोगों के पास स्मार्टफोन तक नहीं है। सेल्फ रजिस्ट्रेशन में लोगों की सहायता के लिए प्रबंधन ने कुछ कर्मियों की ड्यूटी ओपीडी काउंटर के बाहर लगाई है।
इसके बाद भी कुछ लोग रजिस्ट्रेशन में सहायता के नाम पर काउंटर के बाहर रिम्स परिसर में ही 50 से 100 रुपए तक की वसूली कर रहे हैं। दैनिक भास्कर के पत्रकार ने बुधवार को करीब डेढ़ घंटे पड़ताल की। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए भीड़ थी, लेकिन भीड़ के चक्कर में न पड़ना पड़े, इसके लिए पैसे लेकर लोगों को रजिस्ट्रेशन में प्राथमिकता दी जा रही थी।
Reviewed by PSA Live News
on
8:59:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: