रांची विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों के समायोजन को लेकर ख़िजरी विधायक राजेश कच्छप ने विधानसभा में रखी मांग
रांची । रांची विश्वविद्यालय में 8 वर्षों से अधिक समय से काम कर रहे अतिथि शिक्षक के आवश्यकता आधारित शिक्षकों के साथ समायोजन को लेकर ख़िजरी विधायक राजेश कच्छप विधानसभा में मांग रखी है। जिसको लेकर संघ के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने धन्यवाद देते हुए कहा कि हम सभी अतिथि शिक्षक सदैव राजेश दादा का आभारी रहेंगे जिन्होंने हमारी समस्याओं को विधानसभा पटल पर रखा वहीं संघ के संयोजक डॉ धीरज सिंह सूर्यवंशी ने कहा कि आभार प्रकट कर कहा झारखंडी मिट्टी के सुपुत वरिष्ठ माननीय विधायक राजेश जी शिक्षा को लेकर कितने गंभीर एवं सजक हैं, उनके इस साहसिक कदम से झलकता है !! ज्ञातब्य की रांची विश्वविद्यालय में वर्षों से कार्य कर रहे इन अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति आवश्यकता आधारित शिक्षकों से पहले हुई थी, जब विश्वविद्यालय में शिक्षकों की अकाल थी। ये पिछले कई वर्षों से समायोजन के लिए मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इनका समायोजन नहीं हो पाया है।
Reviewed by PSA Live News
on
10:06:00 am
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: