ब्लॉग खोजें

रांची में श्री श्याम मंदिर में आयोजित हुआ 151वां श्री सुंदरकांड पाठ और 154वां श्री श्याम भंडारा

भक्तों की भारी भीड़ ने मनमोहक भजनों और आराधना के साथ कार्यक्रम का लिया लाभ



रांची, 29 अप्रैल:
हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में आज 151वां श्री सुंदरकांड और श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ 'जो सत बार पाठ कर कोई छुटई बंदी महासुख होई' की धुन और बजरंग बली के जयकारों से हुआ, जिससे मंदिर का वातावरण भक्तिमय हो गया।

मंदिर में आयोजित इस भव्य आयोजन में चंद्रकांत झुनझुनवाला और पुष्पा झुनझुनवाला ने परिवार के साथ बालाजी महाराज की अखंड ज्योति प्रज्जवलित की। इसके बाद चंद्रकांत झुनझुनवाला ने बालाजी महाराज को केसरिया पेड़ा, गुड़, चना, और फल का भोग अर्पित किया। श्रीरामचरितमानस ग्रंथ की पूजा के साथ-साथ पाठ वाचकों को चंदन वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।

पाठ वाचक मनीष सारस्वत और ओम शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ ढोलक और ढपली की धुनों के साथ श्री गणेश वंदना की और श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। सुंदरकांड का संगीतमय पाठ भक्तों के बीच श्रद्धा का सैलाब लेकर आया। भक्तजन श्री हनुमान जी की आराधना में पूरी तरह से लीन थे। पाठ के दौरान भजनों का भी गायन हुआ, जिसने भक्तिमय वातावरण को और भी समृद्ध किया।

कार्यक्रम के अंत में महाआरती का आयोजन किया गया और भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर पुष्पा देवी पोद्दार, श्रवण ढानढनिया, मुकेश मित्तल, राजेश जयसवाल और ओम प्रकाश छावनीका ने विभिन्न प्रकार के प्रसाद सेवाएं दी।

साथ ही, श्री श्याम मंदिर में 154वां श्री श्याम भंडारा भी आयोजित किया गया। मंडल के अध्यक्ष श्री सुरेश सरावगी ने सभी धर्म प्रेमियों को आमंत्रित किया और इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। इस अवसर पर मंडल के सदस्य चंद्रकांत झुनझुनवाला, पुष्पा झुनझुनवाला, सुरेश सरावगी, श्रवण ढानढनिया, श्यामसुंदर शर्मा और बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।

उपर्युक्त सभी जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी।

रांची में श्री श्याम मंदिर में आयोजित हुआ 151वां श्री सुंदरकांड पाठ और 154वां श्री श्याम भंडारा रांची में श्री श्याम मंदिर में आयोजित हुआ 151वां श्री सुंदरकांड पाठ और 154वां श्री श्याम भंडारा Reviewed by PSA Live News on 7:00:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.