रांची। श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम श्री राधा कृष्ण मंदिर पुंदाग मे 06 अप्रैल दिन रविवार को भारतीय हिन्दुओ के महापर्व रामनवमी के सुअवसर पर विशेष पूजा- अर्चना, भजन- कीर्तन सत्संग, महाप्रसाद एवं महाआरती का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में दोपहर 12:30 बजे से 201 वां श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा महाप्रसाद केसरिया मेवायुक्त खीर का वितरण किया जाएगा। तथा अपराह्न 12 बजे से 2 बजे तक भजन- संकीर्तन का संगीतमय कार्यक्रम होगा। तत्पश्चात सामूहिक महाआरती की जाएगी।
उक्त जानकारी देते हुए श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने सभी श्रद्धालुओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।
श्री राधा कृष्ण मंदिर में हिन्दुओ के महापर्व रामनवमी पर विशेष पूजा- अर्चना
Reviewed by PSA Live News
on
10:28:00 am
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
10:28:00 am
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: