रांची। झारखंड सरकार के मंत्री श्री हफीजूल हसन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को राजभवन पहुँचा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल से मुलाकात कर मंत्री हसन की तत्काल बर्खास्तगी की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा।
भाजपा ने मंत्री हसन पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें सरकार में बने रहने के अयोग्य बताया और राज्यपाल से इस विषय पर कठोर कदम उठाने का अनुरोध किया। मरांडी ने कहा कि यदि सरकार ऐसे मंत्रियों को संरक्षण देती रही तो राज्य की कानून व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द प्रभावित होगा।
प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल थे, जिनमें कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार राय, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, सांसद संजय सेठ, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू, डॉ. प्रदीप वर्मा, विधायक नवीन जायसवाल, पूर्व विधायक जीतू चरण राम, रामकुमार पाहन, जिलाध्यक्ष वरुण साहू, विनय कुमार महतो, कमाल खान एवं राफिया नाज शामिल रहे।
भाजपा ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार मंत्री हफीजूल हसन को पद से नहीं हटाती है, तो पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन करेगी। पार्टी ने इस मुद्दे को जनता के बीच भी ले जाने का निर्णय लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: