ब्लॉग खोजें

25 मई को पुष्प सवारी में टाटानगर से रांची लाया जाएगा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पावन स्वरूप

गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा नगर कीर्तन, सुखासन और लंगर का होगा आयोजन


रांची:
गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, रातू रोड के तत्वावधान में 25 मई (रविवार) को एक अत्यंत श्रद्धापूर्ण और ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है, जिसके अंतर्गत श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के नये पावन स्वरूप को पुष्पों से सुसज्जित विशेष वाहन में टाटानगर से रांची लाया जाएगा। यह आयोजन धार्मिक आस्था, गुरुवाणी सेवा और सामूहिक एकता का अनुपम प्रतीक होगा।

गुरु नानक सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने जानकारी दी कि 25 मई को दोपहर 12 बजे कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा साहिब से सेवकों का विशेष जत्था टाटानगर के लिए रवाना होगा। टाटानगर के टेल्को गुरुद्वारा साहिब में पहुंचकर कृष्णा नगर स्थित गुरुद्वारा में विराजमान वृद्ध स्वरूप को श्रद्धा सहित वहां की धर्म प्रचार समिति, अकाली दल, जमशेदपुर को सौंपा जाएगा।

टाटानगर में संगत द्वारा लंगर प्रसाद ग्रहण करने के पश्चात, वाहेगुरु जी से अरदास की जाएगी और फिर नवीन स्वरूप को आदरपूर्वक पुष्प सवारी में विराजमान कर सड़क मार्ग से दोपहर 3:30 बजे रांची के लिए प्रस्थान किया जाएगा।

शाम 7 बजे रांची आगमन और नगर कीर्तन
यह पुष्प सवारी जब शाम 7 बजे कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित नानक चंद जी अरोड़ा चौक पर पहुंचेगी, तब वहां से एक भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा। इस नगर कीर्तन में सैकड़ों श्रद्धालु शबद-कीर्तन, ढोल-नगाड़ों और पुष्प वर्षा के साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप की अगुवाई करेंगे।

नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर सम्पन्न होगा, जहां सुखासन की धार्मिक विधि पूरी श्रद्धा से की जाएगी। इसके बाद सत्संग सभा द्वारा श्रद्धालुओं के लिए लंगर प्रसाद की विशेष व्यवस्था की गई है।

श्रद्धा, सेवा और संगत की अद्भुत मिसाल
यह संपूर्ण आयोजन न केवल एक धार्मिक परंपरा का निर्वहन है, बल्कि गुरु साहिब के प्रति श्रद्धा, संगत की सेवा भावना और गुरुद्वारा प्रबंधन की सूझ-बूझ का प्रमाण भी है। आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं और संगत से अनुरोध किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस पवित्र अवसर का लाभ लें।

25 मई को पुष्प सवारी में टाटानगर से रांची लाया जाएगा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पावन स्वरूप 25 मई को पुष्प सवारी में टाटानगर से रांची लाया जाएगा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पावन स्वरूप Reviewed by PSA Live News on 9:11:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.