ब्लॉग खोजें

फुटपाथ दुकानदारों पर कार्रवाई को केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने बताया अमानवीय, CM को लिखा पत्र

स्थायी समाधान दे सरकार, न कि बेरोजगारी और संकट” – संजय सेठ

रांची: मोराबादी मैदान में सब्जी और फल बेचने वाले फुटपाथ दुकानदारों के खिलाफ की गई नगर निगम एवं पुलिस की हालिया कार्रवाई को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर कार्रवाई को "अमानवीय और मानवता को शर्मसार करने वाला" बताया है।

श्री सेठ ने अपने पत्र में कहा कि मोराबादी क्षेत्र में लंबे समय से सैकड़ों फुटपाथ दुकानदार सब्जी, फल एवं अन्य खाद्य वस्तुएं बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। लेकिन दो दिन पूर्व नगर निगम और पुलिस प्रशासन द्वारा इन दुकानदारों को हटाने के नाम पर उनके साथ क्रूरता और बर्बरता की गई। न केवल उनकी दुकानें तोड़ी गईं, बल्कि फल-सब्जियाँ फेंकी और जब्त की गईं, जिससे उनका आर्थिक और मानसिक नुकसान हुआ।

“यह न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि पूरी तरह से अन्यायपूर्ण भी”, श्री सेठ ने लिखा। उन्होंने यह भी कहा कि इन दुकानदारों में बड़ी संख्या ग्रामीण पृष्ठभूमि से आते हैं, जिनमें से कई स्वयं किसान हैं, जो अपनी उपज लेकर सीधे शहर आते हैं। इनके जीवन-यापन का एकमात्र साधन यही फुटपाथ पर लगी दुकानें हैं।

स्थायी समाधान की मांग
संजय सेठ ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस समस्या का स्थायी और मानवीय समाधान निकाला जाए। उन्होंने कहा, “यदि सरकार इन्हें किसी नियत स्थान पर व्यवस्थित कर दे, तो एक ओर जहां सरकार को राजस्व मिलेगा, वहीं इन लोगों की रोजी-रोटी भी सुरक्षित रहेगी।”

उन्होंने चेताया कि ऐसी घटनाओं से न केवल इन गरीब दुकानदारों की आजीविका खतरे में पड़ती है, बल्कि उनके बच्चों की पढ़ाई, इलाज और दैनिक जीवन भी प्रभावित होता है। उन्होंने आग्रह किया कि राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में इस तरह की अमानवीय कार्रवाई दोहराई न जाए

"रोजगार नहीं छीना जाना चाहिए, बल्कि उसे संरक्षित किया जाना चाहिए" — इस मूल भावना को रेखांकित करते हुए श्री सेठ ने कहा कि मुख्यमंत्री को अविलंब हस्तक्षेप कर उचित निर्देश जारी करने चाहिए, ताकि मोराबादी के दुकानदारों को एक सुरक्षित, स्थायी और सम्मानजनक व्यवस्था मिल सके।

फुटपाथ दुकानदारों पर कार्रवाई को केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने बताया अमानवीय, CM को लिखा पत्र फुटपाथ दुकानदारों पर कार्रवाई को केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने बताया अमानवीय, CM को लिखा पत्र Reviewed by PSA Live News on 9:20:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.