ब्लॉग खोजें

रातू अंचल में 5.19 एकड़ वन भूमि घोटाला उजागर रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश, कांके सीओ पर दोहरी जमाबंदी का भी आरोप


 रांची, 18 मई 2025। राजधानी रांची के रातू अंचल में 5.19 एकड़ वन भूमि को अवैध रूप से 'जनरल प्लॉट' घोषित किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जिले के प्रशासनिक तंत्र को जब इस गड़बड़ी की जानकारी मिली, तो उपायुक्त (डीसी) मंजूनाथ भजंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच का आदेश जारी कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह भूमि मूलतः वन विभाग की है, जिसे नियमों के विरुद्ध आम रैयती भूमि (जनरल प्लॉट) के रूप में दर्ज कर दिया गया। यह कार्य जमीन माफिया और सरकारी तंत्र की मिलीभगत से अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है। डीसी ने अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) को निर्देश दिया है कि वे तत्काल इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

इस बीच एक और मामला सामने आया है, जो प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। कांके अंचल के पिठौरिया निवासी मुस्तफा अंसारी ने डीसी को दिए गए एक शिकायती पत्र में कांके सीओ जय कुमार राम पर स्वार्थवश दोहरी जमाबंदी कराने का आरोप लगाया है। शिकायत में कहा गया है कि सीओ ने नियमों को ताक पर रखकर एक ही भूमि पर दो अलग-अलग जमाबंदी तैयार की, जिससे न केवल राजस्व का नुकसान हुआ बल्कि संबंधित व्यक्ति के अधिकारों का भी हनन हुआ।

डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने इस शिकायत को भी गंभीरता से लेते हुए रांची एसडीएम को जांच का जिम्मा सौंपा है और निर्देश दिया है कि मामले की निष्पक्ष एवं तथ्यात्मक जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि रांची में भूमि से जुड़े किसी भी प्रकार के फर्जीवाड़े या अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीसी कार्यालय से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, "वन भूमि को जनरल प्लॉट में बदलना एक बड़ा अपराध है और यदि इसमें कोई भी सरकारी या गैर-सरकारी व्यक्ति संलिप्त पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

इन दोनों मामलों ने न केवल भूमि प्रशासन प्रणाली की पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं, बल्कि यह भी दर्शाया है कि किस प्रकार नियमों की अनदेखी कर भूमि माफिया को लाभ पहुंचाया जा रहा है।

प्रशासनिक स्तर पर त्वरित कार्रवाई और जांच के आदेश इस बात का संकेत हैं कि रांची जिला प्रशासन अब ऐसी गड़बड़ियों को लेकर पूरी तरह सतर्क और सख्त हो चुका है।

रातू अंचल में 5.19 एकड़ वन भूमि घोटाला उजागर रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश, कांके सीओ पर दोहरी जमाबंदी का भी आरोप रातू अंचल में 5.19 एकड़ वन भूमि घोटाला उजागर रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश, कांके सीओ पर दोहरी जमाबंदी का भी आरोप Reviewed by PSA Live News on 5:20:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.