ब्लॉग खोजें

पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही यूट्यूबर गिरफ्तार

 ‘Travel with Jo’ की ज्योति मल्होत्रा पर विदेशी खुफिया एजेंटों से संपर्क और संवेदनशील सूचनाएं साझा करने का आरोप


नई दिल्ली/हिसार।
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के सनसनीखेज मामले में हरियाणा की एक चर्चित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है। ‘Travel with Jo’ नाम से मशहूर इस यूट्यूबर के यूट्यूब पर 3.77 लाख सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 1.32 लाख फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया की दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी ज्योति अब राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ गंभीर षड्यंत्र में शामिल होने के आरोपों में कानून के शिकंजे में है।

उच्चायोग में डिनर और जासूसी की शुरुआत

गिरफ्तारी की जड़ें 2023 में पाकिस्तान यात्रा के दौरान जुड़ीं, जब ज्योति मल्होत्रा ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से संपर्क साधा। बताया जा रहा है कि यह मुलाकात डिनर के बहाने हुई, लेकिन इसके बाद घटनाक्रम तेजी से बदला। दानिश ने ज्योति की मुलाकात पाकिस्तान के खुफिया एजेंसियों से करवाई, जिसमें PIO (Pakistan Intelligence Operatives) से संबंध स्थापित हुए।

ज्योति ने इन एजेंटों से व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड माध्यमों पर संवाद किया। खास तौर पर 'जट्ट रंधावा' के नाम से सेव एक व्यक्ति — असल में PIO शाकिर उर्फ राणा शाहबाज़ — के साथ उनकी गहन बातचीत सामने आई है।

जांच एजेंसियों की नजर में आया सोशल मीडिया प्रोफाइल

जांच एजेंसियों का मानना है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने ज्योति के प्रभावशाली सोशल मीडिया प्रोफाइल को देखते हुए उसे टारगेट किया। उससे भारत की संवेदनशील जानकारी जुटाने और पाकिस्तान की छवि को सकारात्मक दिखाने वाले वीडियो बनाने का काम लिया गया।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि उसने पाकिस्तान यात्रा के दौरान लाहौर के अनारकली बाजार, कटासराज मंदिर, बस यात्राएं, और वाघा बॉर्डर पार करने के वीडियो भी बनाए और अपने चैनल पर साझा किए। इन सभी गतिविधियों पर खुफिया एजेंसियों ने निगरानी रखी।

गंभीर धाराओं में केस दर्ज, रिमांड पर भेजी गई

ज्योति मल्होत्रा पर भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 152 तथा ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट 1923 की धाराएं 3, 4 और 5 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे शनिवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। मामले की जांच हिसार की इकोनॉमिक ऑफेंसेज़ विंग को सौंपी गई है।

एक बड़ा रैकेट सामने आने की संभावना

ज्योति के साथ-साथ छह अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की भी गिरफ्तारी हुई है। उन पर भी पाकिस्तान को संवेदनशील सूचनाएं देने का आरोप है। सुरक्षा एजेंसियां इन गिरफ्तारियों को एक संगठित जासूसी नेटवर्क के हिस्से के रूप में देख रही हैं, जिसकी परतें अब खुलनी शुरू हुई हैं।

राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ गहरी साजिश

खुफिया सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान उच्चायोग के कुछ कर्मचारी भारत में रहते हुए लगातार भारतीय नागरिकों को निशाना बना रहे हैं, ताकि उन्हें लालच, भ्रम या प्रचार माध्यमों के ज़रिए अपने एजेंडे के लिए इस्तेमाल किया जा सके। यह मामला उसी रणनीति का एक ताजा उदाहरण है।

सरकार और एजेंसियां सतर्क

इस मामले के उजागर होने के बाद केंद्र सरकार और सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान उच्चायोग की गतिविधियों पर और कड़ी नजर रखने की रणनीति बनाई है। उम्मीद की जा रही है कि इस जांच के माध्यम से विदेशी जासूसी नेटवर्क की बड़ी साजिश का भंडाफोड़ हो सकता है।

पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही यूट्यूबर गिरफ्तार पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही यूट्यूबर गिरफ्तार Reviewed by PSA Live News on 5:27:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.