लखनऊ। पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की निर्णायक कार्रवाई को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा, "जिन्होंने हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर मिटाने की कोशिश की, उन्हें अब अपना पूरा खानदान खोना पड़ा।" सीएम योगी ने इस जवाबी कार्रवाई को "ऑपरेशन सिंदूर" नाम देते हुए इसे भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से बहन-बेटियों के प्रति गहरी संवेदना का प्रतीक बताया।
मुख्यमंत्री नागरिक सुरक्षा विभाग, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की संयुक्त मॉक ड्रिल में शामिल होने लखनऊ पुलिस लाइन पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने राष्ट्र सुरक्षा, जनसहभागिता और सैन्य पराक्रम को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कहीं।
"आतंक का अंत निश्चित है" – सीएम योगी
सीएम योगी ने स्पष्ट कहा कि भविष्य में यदि कोई भारत की अस्मिता पर हमला करने का दुस्साहस करेगा, तो उसे और भी कठोर जवाब मिलेगा। उन्होंने सेना की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा, "भारत की सेनाएं केवल सीमा पर ही नहीं, हर मोर्चे पर दुश्मनों को करारा जवाब देना जानती हैं। पहलगाम हमला कायरता का प्रतीक था और सेना ने उसका निर्णायक जवाब देकर यह सिद्ध कर दिया कि भारत की अस्मिता अटूट है।"
"राष्ट्र सर्वोपरि, सुरक्षा में नहीं होगी कोई ढिलाई"
मुख्यमंत्री ने बलपूर्वक कहा कि भारत की आन, बान और शान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि चाहे वह गांव हो, शहर हो या मोहल्ला—हर परिस्थिति में राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश की जनता सरकार और सेना के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।
"हर नागरिक बने सुरक्षा का सहयोगी"
सीएम योगी ने यह भी कहा कि सुरक्षा केवल सुरक्षा बलों या एनसीसी, होमगार्ड, स्काउट की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने नागरिकों से राष्ट्र की सुरक्षा में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेनाओं तथा केंद्रीय मंत्रिमंडल को उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से शुभकामनाएं और बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं: