पारिवारिक कलह से टूटी मां ने तीन बच्चों संग कुएं में लगाई छलांग, मासूमों की मौत, मां जिंदगी से जूझ रही
देवरी (गिरिडीह) से रिपोर्ट। गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खसलोडीह गांव में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां पारिवारिक विवाद से परेशान एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी। इस हृदयविदारक हादसे में तीनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। मृत बच्चों की पहचान 6 वर्षीय अविनाश कुमार, 3 वर्षीय रानी कुमारी और 2 साल की फूल कुमारी के रूप में की गई है। इनकी मां आरती देवी (30), जो कि गंभीर अवस्था में कुएं से बाहर निकाली गईं, को तत्काल गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर किया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह कदम महिला ने घरेलू विवाद के चलते उठाया। ग्रामीणों के मुताबिक, आरती देवी पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थी। सुबह-सुबह अचानक वह अपने तीनों बच्चों को साथ लेकर घर से निकली और गांव के समीप स्थित एक पुराने कुएं में छलांग लगा दी। बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से महिला को जीवित अवस्था में बाहर निकाला जा सका।
घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो और देवरी थाना की प्रभारी थानेदार रिशु सिन्हा दल-बल के साथ खसलोडीह गांव पहुंचीं और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने तीनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की तह तक जाने के लिए परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।
यह हादसा न केवल एक मां की टूटती मानसिक स्थिति को दर्शाता है, बल्कि ग्रामीण समाज में व्याप्त घरेलू तनाव और संवादहीनता की गंभीर तस्वीर भी पेश करता है। तीन मासूम जिंदगियां पारिवारिक कलह की भेंट चढ़ गईं, और एक मां अपनी ही दुनिया उजाड़कर अब अस्पताल में मौत से संघर्ष कर रही है।
पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है। साथ ही जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को मानसिक स्वास्थ्य सहायता देने की बात कही गई है। यह दुखद घटना समाज के लिए एक चेतावनी है कि घरेलू समस्याओं को नज़रअंदाज़ करने की कीमत कई बार पूरे परिवार को चुकानी पड़ती है।

कोई टिप्पणी नहीं: