रांची । सांस्कृतिक कार्य निदेशालय (पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग), झारखण्ड सरकार के द्वारा ऑड्रे हाउस, राँची में दिनांक 20 से 31 मई 2025 को समर कैम्प 2025 का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के प्रारंभ दिवस में विभिन्न सरकारी एवं प्राईवेट विद्यालयों के लगभग 350 बच्चों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज करते हुए उत्साह दिखलाया।
कैम्प का अधिकारिक उद्घाटन श्री आसिफ एकराम, निदेशक, संस्कृति, झारखण्ड सरकार के द्वारा किया गया। श्री आसिफ एकराम, निदेशक, संस्कृति के द्वारा इस अवसर पर अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों को एक मौज-मस्ती के वातावरण में विधाओं को सीखने के लिए प्रेरित किया गया। कैम्प में बच्चों के लिए विभिन्न डॉक्यूमेन्ट्री फिल्मस का ऑड्रे हाउस के प्रेक्षागृह में प्रदर्शन होना है, जिसमें शामिल होने के लिए निदेशक महोदय ने सभी बच्चों को प्रेरित किया। साथ हीं निदेशक ने कहा कि पारंपरिक लोक नृत्य में कैम्प के निर्धारित मापदंड के अनुसार आवेदक नहीं होने के कारण इस विधा में आज प्रशिक्षण प्रारंभ नहीं हो रहा है, जिसमें आवेदन प्राप्त होने पर कैम्प में पारंपरिक लोक नृत्य का प्रशिक्षण कराया जायेगा।
सांस्कृतिक कार्य निदेशालय के द्वारा आयोजित इस समर कैम्प में प्राप्त आवेदनों के आधार पर नाटक, चित्रकला, आर्ट क्राफ्ट एवं मेहंदी रंगोली, गजल गायन, भरतनाट्यम, कथक नृत्य, फैन्सी ड्रेस एवं योगा-ध्यान विधाओं में प्रशिक्षण कराया जा रहा है। इस कैम्प में निदेशालय द्वारा संचालित झारखण्ड कला मंदिर, होटवार, राँची के प्रशिक्षकगण- सुश्री मृणालिनि अखौरी, श्रीमती खुशबु कुमारी, श्रीमती बबली कुमारी, श्री कौशिक राय, श्री गौतम बक्शी, श्री सच्चिदानंद मजुमदार, श्री सतीश कुमार मिश्रा, श्री अजय कुमार गोस्वामी, श्री जाहिद खान के अतिरिक्त श्री दीपक लोहार, श्री मुन्ना लोहार, श्री रिजोइस एरिक एवं श्रीमती अंजली चक्रवर्ती के द्वारा इस कैम्प में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कैम्प में शामिल बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने निदेशालय के द्वारा आयोजित समर कैम्प को बच्चों के लिए उनके रूचि के अनुसार कला से परिचय प्राप्त करने के लिए एक अच्छा अवसर बतलाया।
सांस्कृतिक कार्य निदेशालय के समर कैम्प में दिखा बच्चों का उत्साह
Reviewed by PSA Live News
on
12:20:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
12:20:00 pm
Rating:



कोई टिप्पणी नहीं: