ब्लॉग खोजें

“धर्म पूछकर मारा, अब कर्म भुगतने को तैयार रहे पाकिस्तान”: भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर तीखा प्रहार


भुवनेश्वर। 
भारत द्वारा बीती रात अंजाम दिए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किए गए जवाबी हमले ने पूरे देश में उत्साह और गर्व की लहर पैदा कर दी है। इसी बीच कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और कटक बाराबती से विधायक सोफिया फिरदौस का बयान देशभर में चर्चा का विषय बन गया है।

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक सोफिया फिरदौस ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, “आज का दिन भारतीय सेना के शौर्य को प्रणाम करने का दिन है। हमारे वीर जवानों ने बिना किसी नुकसान के आतंकियों को उनकी मांद में जाकर खत्म किया, यह एक ऐतिहासिक पराक्रम है। इससे भी बड़ी बात यह रही कि इस पूरे अभियान को नेतृत्व देने वाली महिलाएं थीं। जिन्होंने सिंदूर छीने जाने का जवाब दिया है। आज हर भारतीय महिला को न्याय की अनुभूति हुई होगी।”

उन्होंने आगे कहा कि “कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने यह सिद्ध कर दिया कि अगर किसी महिला का सिंदूर मिटाने की कोशिश की जाएगी, तो नारी ही उसका उत्तर भी देगी। यह ‘नारी शक्ति’ की सबसे प्रभावशाली परिभाषा है जो पूरे विश्व ने देखी है।”

विधायिका फिरदौस ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “पाकिस्तान ने धर्म पूछकर मारा, हमें बांटने की कोशिश की, लेकिन अब उसका कर्म उसे भोगना पड़ेगा। पाकिस्तान को भले ‘पाक’ कहा जाता हो, लेकिन उसकी हरकतें नापाक हैं। इस नापाक देश की अब इस दुनिया में कोई जगह नहीं होनी चाहिए। ना इंसानियत, ना धर्म – कोई भी उसे माफ नहीं करेगा।”

उन्होंने कहा कि देश की तीनों सेनाएं – थल, जल और वायु – आज पूरे देश के गर्व का प्रतीक हैं और सभी भारतीय उनके साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। “हमारा देश पहले है, हमारी जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और भारत अब केवल सहने वाला राष्ट्र नहीं रहा,” उन्होंने कहा।


“धर्म पूछकर मारा, अब कर्म भुगतने को तैयार रहे पाकिस्तान”: भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर तीखा प्रहार “धर्म पूछकर मारा, अब कर्म भुगतने को तैयार रहे पाकिस्तान”: भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर तीखा प्रहार Reviewed by PSA Live News on 7:43:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.